गुरुवार को झांसी में हुआ था अतीक के बेटे का एनकाउंटर, शनिवार सुबह दफनाया गया
अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या:कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त हमलावरों ने मारी गोली#AtiqueAhmed #AshrafHakimi #AshrafAhmed #UttarPradesh #Baba #YogiAdityanath #up #murder #viral #TrendingNews pic.twitter.com/chvYpBLyHL
— Mantu Singh (@mantukusingh) April 15, 2023
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच झांसी में एनकाउंटर हुआ था। यूपी STF ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद STF की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची थी। STF को शुरुआती जानकारी गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की मिली थी। बाद में सोर्स ने असद और शूटर गुलाम के भी झांसी में चिरगांव के पास होने की जानकारी दी। हालांकि गुड्डू मुस्लिम तो STF(Gangster Atiq Ahmed Shot Dead ) के हाथ नहीं लगा, लेकिन असद और गुलाम STF के हत्थे चढ़ गए।
Gangster Atiq Ahmed Shot Dead
असद और गुलाम की लोकेशन मिलने के बाद STF दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए। असद को दो, जबकि गुलाम को एक गोली लगी। शनिवार सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया(Gangster Atiq Ahmed Shot Dead )
Also Read: गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर