Elvish Yadav Snake Venom सांपों के जहर की सप्लाई करने मामले में फंसे बिग बॉस के विनर एल्विश यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। तबियत बिगड़ने पर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खास बात है कि नोएडा पुलिस(Noida Police) ने मंगलवार की रात को एल्विश यादव से सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की थी।
सांपों की तस्करी मामले में फाजिलपुरिया ने कहा(Elvish Yadav Snake Venom)
‘टाइम्स नाऊ नवभारत’ से बातचीत में खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए फाजिलपुरिया ने कहा, ‘अगर पुलिस(Elvish Yadav Snake Venom) यह कह रही है कि जहरीले सांपों का इस्तेमाल हुआ है, जहर का इस्तेमाल हुआ है तो इसकी जांच पुलिस कर रही है। मैं यही कहना चाहता हूं कि अगर इनमें सच्चाई है तो जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। जहां तक मेरी बात है, तो जो वीडियो आया है उसमें मैं जरूर हूं। वो मेरे गाने का शूट है। मैं उन पार्टीज में कभी नहीं गया। एक बात बताइए, जब मेरा उस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है तो मैं क्या कहूं। इसके अलावा मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं किसी राहुल को नहीं जानता। मैं एल्विश की टीम में एक दो लड़के को जानता हूं।
नोएडा पुलिस ने की थी पूछताछ
खास बात है कि नोएडा पुलिस ने मंगलवार की रात को एल्विश यादव से सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की थी। वकीलों की मौजूदगी में देर रात करीब तीन घंटे नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 में पूछताछ हुई। डीसीपी, एसीपी और विवेचक(Elvish Yadav Snake Venom) ने केस से जुड़े सवालों के जवाब पूछे।
कुछ सवालों में उलझता नजर आया एल्विश
कुछ सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और कुछ में उलझता नजर आया। इसके बाद Noida Police (Elvish Yadav Snake Venom) ने गुरुवार को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वो पूछताछ के लिए नहीं जा सके। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने एल्विश को बेड रेस्ट की सलाह दी है। साथ ही उन्हें डेंगू और मलेरिया के टेस्ट करवाने के लिए भी कहा है।
कौन हैं फाजिलपुरिया(Who is Fazilpuriya?)
‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ जैसे पॉपुलर गाने को फाजिलपुरिया ने ही गाया था। उनका असली नाम राहुल यादव है। वह हरियाणा के रहने वाले हैं। साल 2017 में भी फाजिलपुरिया विवादों में आए थे। जब गुरुग्राम में उन्हें शराब पीकर गाड़ी(Elvish Yadav Snake Venom) चलाने के मामले में पुलिस से दो चार होना पड़ा था। तब पुलिस ने उनकी मर्सडीज गाड़ी को जब्त कर लिया था।