रक्षाबंधन पर राहत, 200 रूपये सस्ता हुवा घरेलु LPG Cylinder, जानिए आपके शहर समेत अन्य शहरों के नए रेट

Date:

LPG Cylinder: रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार का जनता को तोहफ़ा, 200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू LPG Cylinder. सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी पर बहनों को मिला मोदी सरकार का उपहार। मा० प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती कर अब उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹400 की सब्सिडी देकर गरीब एवं मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर मातृशक्ति को इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।

दूसरे शहरों में क्या है रेट(LPG Cylinder)

बीते मंगलवार तक कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है।

मोदी सरकार नागरिकों पर वित्तीय बोझ कम कर रही है और परिवारों के कल्याण को बढ़ावा दे रही है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत(Commercial Cylinder price)

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 5 महीने तक किसी तरह के बदलाव ना हुए हों लेकिन कॉमर्शियल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा है। 1 अगस्त के अपडेट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1680 रुपये, 1802.50 रुपये, 1640.50 रुपये और 1852.50 रुपये है। बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं।

अपने शहर के हिसाब से चेक करें

आप घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।

Also Read: महंगे पेट्रोलियम नहीं, खेतों में बने ईंधन से चलेगी; इसमें ब्राजील कैसे बना चैंपियन

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related