HomeInformativeChaitra Navratri 2024 Astrology: चैत्र नवरात्रि 2024 कब है? तीन दशक बाद...

Chaitra Navratri 2024 Astrology: चैत्र नवरात्रि 2024 कब है? तीन दशक बाद चैत्र नवरात्र पर दुर्लभ संयोग

हमें फॉलो करें

Chaitra Navratri 2024 Astrology: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि बेहद ही महत्वपूर्ण है। चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष का भी शुभारंभ होता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं और इसका समापन 17 अप्रैल दिन बुधवार को रामनवमी के साथ होगा।

चैत के नवरात्रि कब शुरू(Chaitra ke Navratri Kab Suru Ho rha hai)?

जानें चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि. इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी, ये तिथि अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होग. चैत्र नवरात्रि में माता का आगमन घोड़े होगा.

तिथि(Date, Muhurat, Time Chaitra Navratri 2024 kab hai):

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 08 अप्रैल 2024 को रात्रि 11:50 बजे से।
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 09 अप्रैल 2024 को रात्रि 08:30 को।
उदयातिथि के अनुसार 09 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी।
चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक यानी 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल तक रहेगी नवरात्रि।
यानी कुल 9 दिनों तक रहेगी नवरात्र‍ि।

नवरात्रि पूजा घट स्थापना के शुभ मुहूर्त:-

ब्रह्म मुहूर्त : प्रात: 04:31 से प्रात: 05:17 तक।
अभिजित मुहूर्त : सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से दोपहर 03:21 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:42 से शाम 07:05 तक।
अमृत काल : रात्रि 10:38 से रात्रि 12:04 तक।
निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:00 से 12:45 तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 07:32 से शाम 05:06 तक।
अमृत सिद्धि योग : सुबह 07:32 से शाम 05:06 तक।

चैत्र नवरात्र‍ि का महत्व :

चैत्र नवरात्रि मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। यह शरीर शुद्धि और मन शुद्धि के 9 दिन होते हैं जिसके चलते जातक जीवन में सफलता प्राप्त करता है।

सम्बंधित जानकारी

  • Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि इन 3 राशियों के लिए रहेगी बहुत ही खास, मिलेगा मां का आशीर्वाद
  • Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि में किस पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें भविष्यफल
  • Chaitra navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में कैसे करें कलश और घट स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त
  • Chaitra Navratri 2024 : 8 या 9 इस बार कितने दिनों की होगी चैत्र नवरात्रि, क्या है माता की सवारी
  • Chaitra navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब हो रही है प्रारंभ, जानें घटस्थापना और पूजा के शुभ मुहूर्त

पूजा विधि(Navratri Durga Worship) : 

  • प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो माता का स्मरण करते हुए व्रत एवं पूजा का संपल्प लें।
  • घर पर पूजा कर रहे हैं तो एक पाट पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और उस पर घट एवं कलश की स्थापना करें।
  • इसके बाद एक बड़ी सी थाली में माता को स्थापित करके उस थाल को पाट पर स्थापित करें।
  • अब धूप दीप को प्रज्वलित करें। इसके बाद कलश की पूजा करें।
  • कलश पूजा के बाद माता की मूर्ति को जल से स्नान कराएं।
  • फिर पंचामृत से स्नान कराएं। पंचामृत के बाद पुन(Chaitra Navratri 2024): जलाभिषेक करें।
  • फिर मस्तक पर तिलक, चावल आदि लगाएं और फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाकर माला पहनाएं।
  • पूजन में अनामिका अंगुली (छोटी उंगली के पास वाली यानी रिंग फिंगर) से इत्र, गंध, चंदन आदि लगाना चाहिए।
  • इसके बाद 16 प्रकार की संपूर्ण सामग्री एक एक करके अर्पित करें।
  • पूजा करने के बाद प्रसाद या नैवेद्य (भोग) चढ़ाएं और प्रसाद अर्पित करें।
  • ध्यान रखें कि नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग नैवेद्य में नहीं किया जाता है।
  • नैवेद्य अर्पित करने के बाद अंत में मरता की आरती करें।
  • आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित करें।

Chaitra Navratri 2024: List of Lucky Zodiac Signs

मेष राशि(Mesh Rashi):

चैत्र नवरात्र का पावन पर्व मेष राशि(Mesh Rashi) के जातकों के लिए बहुत ही शुभ होने वाला है। सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी। माता रानी के आशीर्वाद से आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान होगी। नए-नए कार्य क्षेत्र में विस्तार होंगे।

वृषभ राशि(Taurus Brish Rashi):

चैत्र नवरात्र में वृषभ राशि(Brish Rashi) के जातकों के अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। यदि किसी तरह की बीमारी से परेशान चल रहे थे तो रोग दोष कष्ट से मुक्ति मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के वेतनमान में वृद्धि होगी।

कर्क राशि(Kark Rashi):

चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर कर्क राशि(Kark Rashi) के लोगों के लिए खुशियों का पिटारा खुलने वाला है। इस समय आपको तेजी से धन लाभ प्राप्त होंगे। विदेश में नौकरी लगने की संभावना बढ़ेगी। सुख शांति समृद्धि तथा संपत्ति की प्राप्ति होगी।

2024 में Gupt नवरात्रि कब है?

इस बार माघ महीने की गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी यानी आज से शुरू होने जा रही है और इनका समापन 18 फरवरी को होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, गुप्त नवरात्रि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक चलती है. गुप्त नवरात्रि की पूजा के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है.

नवरात्रि में 9 दिन क्या खाएं?

  • नवरात्रि में 9 दिन क्या खाएं | Navratri …
  • नवरात्रि में 9 दिन क्या खाएं-Navratri Vrat Recipes for 9 days
  • पहले दिन- कुट्टू की पकौड़ी नवरात्रि में सात्विक भोजन करना होता है और अनाज से परहेज किया जाता है। …
  • दूसरे दिन-कसूरी आलू और कुट्टू पूड़ी …
  • तीसरे दिन-लौकी का हलवा …
  • चौथे दिन-कुट्टू का हलवा …
  • पांचवा दिन-राजगीरा की खीर और रोटी …
  • छठां दिन-सिंघाड़े की कढ़ी

चैत की नवरात्रि कब से कब तक है?

चैत्र नवरात्रि 2024 की सही तारीख? वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि उस दिन से प्रारंभ होगी, जिस दिन प्रतिपदा तिथि होगी. इस बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल सोमवार को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी और यह तिथि 9 अप्रैल मंगलवार को रात 08 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी.

- Advertisement -

Also Read: PM Kisan PFMS Bank Status 2024: अब से घर बैठे चेक करें अपना PMFS बैंक स्टेट्स !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं