Home News Bihar: बाप के राह पे चला बेटा, Shahabuddin के बेटे Osama ने...

Bihar: बाप के राह पे चला बेटा, Shahabuddin के बेटे Osama ने रंगदारी माँगी, कार्बाइन चलाया! Motihari में FIR हुआ है, FIR

422
Bihar Shahabuddin-के-बेटे-Osama-ने-रंगदारी-माँगी

Bihar: मोतिहारी के ज्ञानबाबू चौक तेलियापट्टी में मंगलवार शाम जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई फायरिंग और मारपीट मामले में सिवान के पूर्व सासंद बेटे शहाबुद्दीन(Shahabuddin) के बेटे ओसामा(Osama) समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी औरंगजेब को गिरफ्तार किया है। वहीं घटनास्थल से तीन चार पहिया वाहन जेसीबी और खोखा भी जब्त किया है।

Shahabuddin के बेटे Osama ने रंगदारी माँगी(Bihar)

बिहार के मोतिहारी में सीवान के पूर्व सांसद Shahabuddin के बेटे Osama पर एफआईआर दर्ज हुई है। उनपर बहन के ससुराल में मारपीट, फायरिंग और रंगदारी का आरोप लगा है।

मामला मोतिहारी के रानी कोठी का है। मंगलवार की शाम जमीन विवाद में हुए मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में आवेदन दिया गया। इसमें एक पक्ष से सैयद फरहान ने सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत 6 लोगों को नामजद किया है।

आवेदन में शिकायत कर्ता ने बताया है कि ओसामा अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। कहा कि हमें पहचानते हो। सीवान से आए हैं। शहाबुद्दीन साहब का मैं बेटा हूं। इसके बाद मेरे ऊपर कारबाइन से हमला कर दिया। फरहान ने ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है।

Biahr Motihari

मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मारपीट और बाउंड्रीवॉल को गिराते दिख रहे हैं। मामले में पुलिस ने सीवान के एक युवक को अरेस्ट किया है।

ओसामा पर लगे गंभीर आरोप

एसपी ने बताया कि ओसामा पर भी कार्बाइन से फायरिंग करने का आरोप है। इसकी जांच की जा रही है। घटना को लेकर सैयद फरहान ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि सैयद इफ्तेखार उर्फ साहेब, सैयद शमशाद, सिवान के प्रतापपुर निवासी ओसामा, राजू मिश्रा, छठू महतो और अन्य अज्ञात लोग पिस्टल, कार्बाइन औ रायफल लेकर आए और गाली देते हुए चाहरदीवारी को जेसीबी से तोड़ने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की।

Also Read: Nuh Clash: गोलीबारी के बीच मंदिर में फंसी महिलाएं, फूंक दिए गए वाहन; इंटरनेट बंद और जिले में धारा 144 लागू

रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

इस हमले में सैयद फरहान ने घर में घुसकर जान बचाई। वहीं, आरोपियों ने मैनेजर गोपी राय के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ओसामा ने एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानी कोठी में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में मंगलवार देर शाम तोड़फोड़ और फायरिंग की गई। हमले में तीन कार, घर का शीशा और अन्य उपस्कर टूट गए। सूचना मिलने पर जबतक पहुंचती हमलावर भाग चुके थे।

Also Read: Muzaffarpur: प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार