Bigg Boss OTT 3: बिग्ग बॉस के घर में शिवानी हुई बेहोस, और Ranvir Shorey घर वालो से क्यों मांग रहे है माफ़ी

Date:

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी(Shivani Kumari) अचानक भावनात्मक रूप से टूट जाती है,उसके बाद बेहोस हो जाती है जिसके कारण उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत पड़ती है। ऐसी गंभीर प्रतिक्रिया किस वजह से हुई? जानने के लिए प्रोमो देखें।

Bigg Boss Ott 3 Shivani Kumaris
Credit: JioCinema

Ranvir Shorey घर वालो से क्यों मांग रहे है माफ़ी(Bigg Boss OTT 3).

Bigg Boss ke ghar me hui behos Shivani
Credit: JioCinema

शिवानी को देखकर हर लड़की को ये समझना चाहिए कि सिर्फ छोटे कपड़े पहनने से ही कोई फेमस नही होता गांव की संस्कृति और गांव …

Bigg Boss Ke Ghar me Shivani Hui Behos

Bigg Boss Ott 3 Shivani Kumar
Credit: JioCinema

शिवानी(Shivani Kumari) अकेले संभालती हैं पूरा घर

Bigg Boss Ott 3 Shivani Kumari behos
Credit: JioCinema

यूपी की रहने वाली शिवानी कुमारी का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो अपनी फैमिली को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। शिवानी प्रोमो में रैपर नैजी से कहती हैं, ‘बचपन से पिता भी नहीं हैं, एक भी भाई भी नहीं हैं। पूरा घर का खर्चा मुझे ही चलाना पड़ता है। मेरे जीजा जी इधर ही रहते हैं गांव में मेरी मम्मी के साथ। जीजा जी तो कुछ करते नहीं, उनके छह बच्चे हैं मुझे ही पालने पड़ते हैं। हम ही उनको पढ़ा रहे हैं जो भी खर्चा उनका होता है हम ही दे रहे हैं।’

Also Read: Bigg Boss 3 contestant Love Kataria, Elvish Yadav has given me confidence, told me to kill it’

22 साल की उम्र में बहुत जिम्मेदारी है

Bigg Boss Ott 3 Shivani Kumari
Credit: JioCinema

इसके बाद शिवानी कहती हैं, ’22 साल की उम्र में घर की जिम्मेदारी, बहुत बड़ा काम होता है।’ शिवानी की बात सुनकर नैजी कहते हैं कि अच्छा है फिर तो तुम बहुत जिम्मेदार इंसान हो। इस पर शिवानी कहती हैं कि जिम्मेदारी तो बहुत है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर शिवानी की तारीफ कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक काफी व्यूज मिल चुके हैं।

मिड वीक में ही इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ

Bigg Boss Ott 3 Shivani Kumariss
Credit: JioCinema

लेकिन बिग बॉस ने अचानक ही हफ्ते के बीच में दर्शकों की वोटिंग के आधार पर नीरज गोयत को घर से बेघर कर दिया. नीरज के एलिमिनेट होने पर फैंस को झटका लगा है. हर कोई शॉक्ड हो रहा है कि उनके शो से निकाले की जाने की उम्मीद नहीं थी. नीरज शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. ‘Bigg Boss OTT 3’ में अपने कार्यकाल के दौरान नीरज ने चुनौतियों को अच्छी तरह से संभाला. दर्शकों को उनकी मौज-मस्ती भी खूब पसंद आ रही थी.

Also Read: Firing outside Salman Khan’s house, Lawrence Bishnoi Connection revealed

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related