Atul Subhash Sex Allegations: जौनपुर की Nikita Singhania नामक युवती से शादी करने वाले अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में जान दे दी. अतुल की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा है. मालूम हो कि अपनी मौत से पहले अतुल ने 23 पन्नों का suicide note लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और पत्नी के अंकल पर गंभीर आरोप लगाए. अतुल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दहेज प्रताड़ना, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक सेक्स जैसे फर्जी मामलों में फंसाकर परेशान किया गया. इस समय अतुल सुभाष(Atul Subhash Murder Case) का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
वकील साहब ने बोल दिया है
न निकिता की कोई गलती है न निकिता के परिवार की… और न ही फैमिली कोर्ट जज की
सारी गलती सुभाष की है..
उसकी पत्नी ने जो पैसा माँगा वो देने में क्या बुराईतू मेहनत कर और दे मेंटिनेन्स… बच्चे के नाम पे
बेशक बच्चा माँ की जगह मेड पाले…
मेड का खर्चा दे..… pic.twitter.com/PjeW0wgIRk— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) December 11, 2024
अतुल पर था अननैचुरल सेक्स का आरोप
#AtulSubash, a 34-year-old tech worker from #Bengaluru died by suicide due to marital distress. In a 24-page suicide note, he blamed his wife, her family, and a judge for his distress. An FIR has been filed.#Divorce #Suicide #NikitaSinghania #BengaluruSuicideCase pic.twitter.com/MdkkMHkcyC
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) December 11, 2024
आपको बता दें कि अतुल ने नोट में पूरी एक लिस्ट दी है, जिसमें कथित झूठे आरोपों का जिक्र है. इसमें एक आरोप अननैचुरल सेक्स यानी अप्राकृतिक संबंध का भी है. अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि यह हास्यास्पद आरोप(Atul Subhash Sex Allegations) है. अतुल ने लिखा है कि ‘हमारे बेडरूम की बातें पब्लिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन लीगल संदर्भ के लिए यह बताना जरूरी है कि पत्नी ने बिना किसी सबूत के ये आरोप लगाए हैं.’
अतुल(Atul Subhash Sex Allegations) ने दी ये सफाई, उल्टा लगाया ये आरोप
बता दें कि नोट के अलावा अतुल ने डेढ़ घंटे का जो वीडियो बनाया है, उसमें ही उन्होंने अपने शारीरिक संबंध को लेकर बयान दिया है. अतुल ने वीडियो में कहा. “मुझे नहीं पता मैंने कौनसा अननेचुरल सेक्स किया. अननेचुरल सेक्स तो छोड़िए मेरे और पत्नी के बीच बीते छह महीने से नेचुरल सेक्स भी नहीं हुआ. इसका कारण है यह है कि मेरी पत्नी चार-चार दिन तक नहाती नहीं थी. इसके अलावा भी अतुल ने अपने वीडियो में कई सनसनीखेज बातें कही हैं. जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं.