Viral Video: बुजुर्ग कपल का भोजपुरी गाने पर डांस हो रहा वायरल, पति-पत्नी के बीच दिखा बेशुमार प्यार ।। चाहे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता हो या फिर पति-पत्नी का, अरेंज मैरेज हो या लव मैरेज, इन सभी रिश्तों को सिर्फ एक ही एहसास चला सकता है और वो है प्यार. अगर दो लोगों के बीच आपस में प्यार है तो दोनों एक दूसरे से ना कभी बोर होंगे और ना ही कभी परेशान होंगे. ऐसे लोगों के बीच का प्यार चंद साल नहीं, जिंदगीभर के लिए होते है. इन दिनों एक बुजुर्ग कपल (Elderly couple dancing video) का वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है.
डांस करता दिखा बुजुर्ग कपल(Viral Video)
बुजुर्ग कपल का भोजपुरी गाने पर डांस हो रहा वायरल, पति-पत्नी के बीच दिखा बेशुमार प्यार ।।@SachTalks#ViralVideos #SachTalks #Reels pic.twitter.com/17njCe5zhK
— SACH TALKS (@SachTalks) February 26, 2024
Also Read: बिहार की रानी ‘मनीषा’ ने बनीं विनर, सेट से लीक हुआ ट्रॉफी के साथ धमाकेदार वीडियो
इस वीडियो में एक कमरा है जिसमें एक बुजुर्ग कपल गाने पर डांस कर रहा है. दोनों की उम्र देखकर लग रहा है कि वो 60 साल से ऊपर ही हैं. उसके बावजूद वो अपना प्यार एक दूसरे को दर्शाने में ना ही शर्म कर रहे हैं और ना ही नाचने में थक रहे हैं. एक दूसरे के साथ वो काफी फनी डांस स्टेप करते हुए भी दिख रहे हैं.
Also Read: आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी घर पर चला बुलडोजर