HomeBusinessPaytm Share: बीते दिन पेटीएम पर आई बड़ी खबर, जानें क्या है...

Paytm Share: बीते दिन पेटीएम पर आई बड़ी खबर, जानें क्या है आज पेटीएम के शेयर का हाल

हमें फॉलो करें

Paytm Share Update सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर एक अहम खबर आई थी। इसमें बताया गया था कि विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अब बैंक पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति शुरू करेगा। बता दें कि इस अहम अपडेट के बाद भी आज पेटीएम के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

- Advertisement -

विजय शेखर शर्मा ने PPBL के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने सोमवार को बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद पेटीएम बैंक (Paytm Bank crisis) के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है. पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा.

क्या है Paytm में हालिया रिकवरी की वजह

पेटीएम के शेयरों में रिकवरी की वजह RBI के एक्शन के बाद हाल ही में आई कुछ पॉजिटिव खबरें है। आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए पेटीएम के अनुरोध की जांच करने की सलाह दी है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो पेटीएम कस्टमर्स को आगे भी यूपीआई सर्विसेज मिलती रहेगी।

Also Read: Sandeep Bakhshi अगले 3 साल के लिए फिर बने ICICI Bank के MD, RBI ने फिर से नियुक्ति को दी मंजूरी

Paytm Share Price

पेटीएम (Paytm Share Price) के शेयर में 26 फरवरी को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में 6 बार पेटीएम में अपर सर्किट लगा है. Paytm का शेयर BSE पर 5 फीसदी बढ़कर 427.95 के स्तर पर बंद हुआ.

- Advertisement -

Paytm पेमेंट्स बैंक के नए बोर्ड को गठन

पेटीएम(Paytm) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं.

पेटीएम के शेयर आज क्यों गिर रहे हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की हालिया टिप्पणी के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई, जहां शीर्ष बैंक ने स्पष्ट किया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई लगातार गैर-अनुपालन के कारण की गई थी।

पेटीएम शेयर का नाम क्या है?

The One 97 Communications Ltd Stock symbol is PAYTM.

one97 का मालिक कौन है?

वन97(one97) कम्युनिकेशंस लिमिटेड की स्थापना 2000 में विजय शेखर शर्मा ने नई दिल्ली में की थी। कंपनी का मुख्यालय नोएडा, भारत में है। इसने कैशलेस भुगतान की सुविधा के लिए 2009 में डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में पेटीएम लॉन्च किया।

पेटीएम कब से बंद हो जाएगा?

31 जनवरी को आरबीआई ने अपने आदेश में कहा- 11 मार्च 2022 को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक न जोड़ने के निर्देश दिए गए थे. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक 29 फरवरी के बाद अपने सेविंग-करंट अकाउंट, वॉलेट और फास्टैग में बैलेंस जमा नहीं कर सकेंगे.

Also Read: Makhana Farming Business Idea: अगर 70 से 80 प्रतिशत तक मुनाफा चाहिए तो शुरू करें होगी लाखों की कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं