Angelo Mathews timed out: BAN vs SL मैच के बीच मचा बवाल, ‘टाइम आउट’ हुआ बल्लेबाज Cricket World Cup 2023

Date:

Angelo Mathews Timed Out, Ban vs Sl: विश्व कप के 38वें मैच में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। उसके सात मैचों में चार अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

मैथ्यूज टाइम आउट करार दिए गए(Angelo Mathews Timed Out)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद तय समय के अंदर उन्होंने अगली गेंद का सामना नहीं किया। नियम के अनुसार, मैथ्यूज को दो मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचना था और तीन मिनट(Angelo Mathews timed out) के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना था। वह ऐसा करने में नाकाम रहे। मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। बांग्लादेश की टीम अगर अपील वापस लेती तो मैथ्यूज को खेलने का मौका मिल सकता था, लेकिन शाकिब अल हसन ने ऐसा नहीं किया।

Also Read: Elvish Yadav ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मौजूदा विवाद के बारे में बता रहे हैं. ‼️ Watch Video

क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘टाइम आउट’, Angelo Mathews बने शिकार

BAN vs SL मैच के बीच मचा बवाल, ‘टाइम आउट’ हुआ बल्लेबाज

दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट दिया गया है। बता दें कि श्रीलंकाई टीम की पारी के 25वें ओवर के दौरान एंजेलो मैथ्यूज सदीरा के आउट होने के बाद क्रीज पर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें सही हेलमेट नहीं लाने की वजह से पवेलियन जाना पड़ा।

https://twitter.com/i/status/1721481627463790653

क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की ओर इशारा किया, लेकिन इस बीच मैदान(Angelo Mathews timed out) पर मौजूद कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट देने की अपील की और वीडियो में देखने से पहला कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा सही में हो गया।

टाइम आउट के लिए MCC का नियम के अनुसार-

”विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी टीम बल्लेबाज के लिए टाइम आउट की अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है।”

Also Read: भारत को लगा झटका Hardik Pandya World Cup 2023 से बाहर हो गए हैं

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related