HomeautomobileSUV Price Hike: बड़ी गाड़ी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग जल्दी...

SUV Price Hike: बड़ी गाड़ी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग जल्दी करे, महंगी हो गई हैं ये एसयूवी

हमें फॉलो करें

SUV Price Hike अधिक बिकने वाली एसयूवी में Scorpio XUV 300 XUV 700 Thar Scorpio classic है। अगर आप इन कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने बजट को थोड़ा हाई कर लें। कंपनी ने थार की कीमत में लगभग 44 हजार की बढ़ोतरी की है।कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट में 16000 से 28000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

- Advertisement -

किसमें कितने हुई बढ़ोतरी(What increased by how much?)

टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट 2,000 रुपये महंगा हो गया है और इसका नया प्राइस टैग 24.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Mahindra की स्कॉर्पियो-एन 5 वैरिएंट मे आती है । जिसमे Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L शामिल हैं। साथ ही साथ ये कई कलर्स में भी आता है आप अपने मनपसंद कलर पसंद कर सकते हैं।

Also Read: OnePlus के इन डिवाइस को मिलेगा Android 14 अपडेट, पहले इन फोन में मिलेगा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Mahindra Thar petrol वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई(SUV Price Hike)

Mahindra Thar petrol

आपको बता दें , वाहन निर्माता कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट में 16,000 से 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि इसके बेस AX (O) MT की कीमत पहले 13.87 लाख रुपये थी। अब 16,000 रुपये बढ़कर 14.03 लाख रुपये हो गई है। थार LX AT RWD की कीमत में 28,000 की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 13.77 लाख रुपये है। अब थार पेट्रोल के कीमत की बात करें तो LX MT और AT ट्रिम्स की कीमत 16,000 रुपये बढ़कर 14.72 लाख रुपये और 16.26 लाख रुपये हो गई है।

Mahindra Thar diesel वेरिएंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Mahindra Thar 2020 LX 4-STR Hard Top Diesel

- Advertisement -

महिंद्रा थार डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी AX (O) MT RWD की कीमत में 44 हजार की बढ़ोतरी हुई है। जो कीमत बढ़ कर 10.98 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 10.54 लाख रुपये थी। AX(O) MT की कीमत 16,000 रुपये से बढ़कर 14.65 लाख रुपये हो गई है, जबकि थार डीजल LX MT RWD की कीमत 43,000 रुपये से बढ़कर 12.48 लाख रुपये हो गई है।

Mahindra Scorpio classic की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Mahindra Scorpio classic की कीमत में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के S ट्रिम की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी कीमत 26,000 रुपये बढ़ी है। जो 13.25 लाख रुपये है। जो पहले 12.99 लाख रुपये थी। S 9 सीटर और S11 की कीमत 24,000 रुपये बढ़कर 13.50 लाख रुपये और 17.05 लाख रुपये हो गई है। XUV 300 को 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये तक के प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

Also Read: विधेयक: पीएम मोदी के एलान के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम Loksabha में पेश, लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं