Cricketer Praveen Kumar कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे:हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मारी; बेटे के साथ लैंड-रोवर में सवार थे

Date:

Cricketer Praveen Kumar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार का एक्सीडेंट हो गया। मंगलवार रात को प्रवीण अपने बेटे के साथ मेरठ जा रहे थे। तभी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रवीण की कार बुरी तरह डैमेज हुई है। प्रवीण को कोहनी में चोट आई, वहीं उनके बेटे को भी हल्की चोटें आईं।

36 साल के प्रवीण मंगलवार देर रात को अपने बेटे के साथ लैंड रोवर कार में सवार थे। वह पांडव नगर से मेरठ जा रहे थे, तभी हाईवे पर एक ट्रक तेज रफ्तार से आई और उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, हॉस्पिटल में उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है(Cricketer Praveen Kumar)।

प्रवीण बोले- भगवान की दया से बच गए(Cricketer Praveen Kumar)

एक्सीडेंट के बाद न्यूज एजेंसी PTI को प्रवीण ने बताया, ‘एक्सीडेंट खतरनाक हो सकता था, लेकिन भगवान की दया से हम बच गए। मैं अपने बेटे को छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी रात 9:30 बजे के करीब एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। अच्छा हुआ कार बड़ी थी तो हम बच गए, हमें ज्यादा चोटें भी आ सकती थीं। पहले मुझे लगा कि सिर्फ बम्पर टूटा है, लेकिन मेरी कार बुरी तरह से टूट गई है।’

Also Read: CA Final AIR 1: Akshay Ramesh became CA final topper by securing 616 marks, know his success story

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related