Rinku Singh IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में वो कारनामा कर दिखाया, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (9 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.
यश दयाल की गेंदों पर रिंकू ने जड़े पांच छक्के(Rinku Singh IPL 2023)
𝗥𝗶𝗻𝗸𝘂 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗿𝗲𝘀𝗰𝘂𝗲! 😎
When the twitter world went abuzz in admiration of @rinkusingh235‘s magical finish in Ahmedabad! 🙌#TATAIPL | #GTvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/eskOWck54X
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स(Rinku Singh IPL 2023) को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता थी. यश दयाल के उस ओवर में पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया. इसके बाद जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने मैच में छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा. पहली बार आईपीएल के आखिरी ओवर में इतने रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
कौन हैं रिंकू सिंह(Rinku Singh IPL 2023)?
Against all odds, @rinkusingh235 clobbered 5⃣ sixes in the final over to power @KKRiders to a memorable victory 👌👌
He received the Player of the Match award for his heroic knock 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/raWp5uOQj9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह का क्रिकेट सफर उतना आसान नहीं रहा है. रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे. ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने होने के कारण रिंकू ने क्रिकेटर बनने की ठान ली. रिंकू की मेहनत रंग लाई जब साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
फिर इसके दो साल बाद रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा. रिंकू सिंह(Rinku Singh IPL 2023) ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2875 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 59.89 एवं सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. रिंकू ने अबतक 50 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने 78 टी20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए.
राशिद खान की हैट्रिक बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर की भी अहम भूमिका रही. वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की धमाकेदार परी खेली. वेंकटेश ने 40 गेंदों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. हालांकि वेंकटेश के आउट होने के बाद खेल अचानक से पलटा क्योंकि गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली. राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया. सात विकेट गिरने के बाद गुजरात की जीत तय लग रही थी, लेकिन रिंकू ने कमाल कर दिया(Rinku Singh IPL 2023).