Bajaj Pulsar N250: Apache और Yamaha को मिट्टी में मिला देगा Pulsar N250 का किलर मॉडल, शक्तिशाली इंजन और लाजवाब फीचर्स के साथ जानिए कीमत बजाज पल्सर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसकी पॉपुलैरिटी बुलेट के बाद दूसरे नंबर पर आती है। युवा चाहते हैं कि उनके पास भी नई Bajaj Pulsar N250 जैसी धांसू बाइक्स हो। इसलिए इसे खरीदने के लिए वह पैसे तक इकट्ठा करते हैं। लेकिन आज की यह खबर आपको खुश करने वाली है|
अब किसी को भी इस बाइक खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आप चाहे तो बहुत ही कम डाउन पेमेंट कर इसे अपना बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नई Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस और फाइनेंस प्लान को विस्तार से जानेंगे।
कंपनी को कुल बिक्री में 15 फीसद का लॉस(Bajaj Pulsar N250)
Final call! Missed #TheAutocarShow this week? Tune in to @MirrorNow at 12:30pm and @TimesNow at 2pm to watch our reviews of the new Bajaj Pulsar N250 and F250 + the @AudiIN e-tron GT pic.twitter.com/u6sjrnGXow
— Autocar India (@autocarindiamag) November 14, 2021
कंपनी को 2022 के पहले महीने में ही नुकसान झेलना पड़ा है. रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2022 में बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज को अपनी टोटल बिक्री में 15 फीसद का लॉस हुआ है. बजाज ने इस साल 3,23,430 यूनिट्स टू-व्हीलर वाहन बेचे हैं. दोपहिया वाहन की बिक्री में कंपनी को पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत का लॉस हुआ है.
बजाज का ईवी प्लान
कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन का विस्तार करने का प्लान बना रही है. इसको लेकर बजाज(Bajaj Pulsar N250) ने कुछ दिनों पहले घोषणा कर बताया था कि वह पुणे के पास एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने जा रही है, जिसमें कंपनी 300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी.
आपको बता दें कि कंपनी जिस प्लांट में निवेश करने का प्लान कर रही है, वह वही प्लांट है जहां सालों पहले बजाज(Bajaj Pulsar N250) का पॉपुलर स्कूटर चेतक तैयार किया गया था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्लांट में 365 दिन में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन किया जाएगा.
Also Read: Realme का New धाकड़ 5G स्मार्टफोन,108MP कैमरा के साथ मिलेंगे यह दिल चुराने वाले फीचर