HomeSportsCSK vs GT: ओपनिंग मैच में CSK को एक नहीं लगे दो...

CSK vs GT: ओपनिंग मैच में CSK को एक नहीं लगे दो बड़े झटके, करारी हार के बाद….

हमें फॉलो करें

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल में सीएसके की गुजरात के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार थी. ओपनिंग मैच में सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। जिसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले को गंवाने के पीछे की बड़ी वजह बताई.

- Advertisement -

धोनी ने बताई हार की बड़ी वजह(CSK vs GT) 

CSK vs GT
Credit: Google

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि अगर उनकी टीम 15 से 20 रन और बनाती तो अच्छा रहता. धोनी ने मैच के बाद कहा, ’15 से 20 रन और बनते तो अच्छा होता. हम सभी जानते थे कि थोड़ी ओस होगी. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना था इसलिए गेंद शुरुआत में थोड़ी रुककर आती है. साथ ही हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे(CSK vs GT).’

टीम के लिए रन बचाने के चक्कर में चोटिल हुए MS Dhoni 

गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) डाइव लगाकर चौका रोकने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचा बैठे। इस दौरान वह बाउंड्री रोकने में भी नाकाम रहे। डाइव लगाने के चलते उनके घुटने में थोड़ी दिक्कत नजर आई। वह मैदान पर दर्द से कहराते हुए दिखे, जिसके बाद तुरंत फिजियों टीम मैदान(CSK vs GT) पर पहुंची और उनके पैर पर स्प्रे लगाया।

खास बात तो ये रही कि दर्द से जूझते हुए भी माही ने मैदान नहीं छोड़ा और खेलना जारी रखा। ऐसे में धोनी के फैंस बस यहीं उम्मीद कर रहे है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई हो, क्योंकि ,सीएसके के लिए धोनी का हर एक मैच खेलना बेहद ही जरूरू है। वो कप्तान के साथ ही एक मैच फिनिशर खिलाड़ी भी है।

गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता ओपनिंग मैच

MS Dhoni feeling uncomfortable
Credit: Google

हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो कि सही फैसला रहा। सीएसके टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगाए और 179 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल(CSK vs GT) कर लिया।

Also Read: IPL 2023 Opening Ceremony: 5 साल बाद होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, तमन्ना भाटिया, अरिजीत जैसे स्टार्स करेंगे परफॉर्म

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं