Domain Authority: हमें पता है कि आप अपने ब्लॉग Website की Domain Authority (Da Pa) बढ़ाने के लिए बहुत उत्सुक है. क्योंकि की आप सोच रहे हैं कि DA यानी Domain Authority के बढ़ने से आपका ब्लॉग वेबसाइट Google Me Rank करने लगेगा.
Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग की DA कैसे बढ़ाये
अब इस पोस्ट में आपको Domain Authority को Increaseकरने के बारे में बतायेंगे जिससे आपकीDomain Authority Increase तो होगी ही साथ मे आप Long Time गूगल के First Page पर भी बने रह सकते है.
यह ध्यान रखने की बात है कि जब भी कोई Post या Contant रैंक करता है तो उसके कई सारे Factor होते हैं जैसे एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट के साथ High Quality Backlinks , Keyword Research, औरPage Authority तथा Domain Authority.
ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority कैसे चेक करें
किसी भी वेबसाइट की Domain Authority को चेक करने के लिए बहुत से Tools आज इंटरनेट पर उपलब्ध है. परन्तु हम आपको सिर्फ Moz केLink Explorer को ही इस्तेमाल करने की राय देंगे
वेबसाइट की Domain Authority (DA) कैसे बढ़ाए
Domain Authority को आप रातों रात नही बढ़ा सकते हैं. न ही इस महत्वपूर्ण Ranking Factor को खरीद सकते हैं. Domain Authority को बढ़ाने के तरीकों में से आपको हम सही दिशा निर्देश देंगे. इसके लिए आपको यह पूरी पोस्ट Last तक पढ़ कर इसके सभी बिंदुओं पर काम करना होना. तभी आप Blog Website की Domain Authority को Increase कर पाएंगे.
1. High Quality Contant Publish करें
अपने Blog पर हमेशा आप Top Contant पब्लिश करे ताकि दूसरे Blogger आपके Post या कंटेंट को अपने ब्लॉग पर Link करें.
जो कोई भी Blogger आपकी Post की Link को Do Follow करता है आपको एक विश्वनीय Do Follow Link मिल जाएगा. इससे आपकी Domain Authority जरूर बढ़ेगी.
2. ब्लॉग Website के लिए High Quality Backlinks बनायें
वेबसाइट के लिए High Quality Backlinks जरूर बनाये इसे आपके URL की Rating के साथ आपके Domain Rating में भी सुधार होगा. परंतु एक दिन में बहुत से Backlinks न बनाये. High Quality Backlinks के बारे में हमने विस्तार से इस पोस्ट में बताया है – High Quality Backlinks कैसे बनाये
3. सही Domain को ख़रीदे
Domain Authority सही Domain से हमारा मतलब है कि वही Domain Purchase करे जो काफ़ी पुराना हो यानी उसकी Age बहुत ज्यादा हो. आपको Domain वही खरीदना चाहिए जो पहले उपयोग किया जा चुका हो. इसके बाद कुछ सालों तक उस पर काम नही हुआ हो. जैसे ही आप उस Domain पर काम करना Start करते है एक दम से आपकी Domain Authority Increase हो सकती है.
उदाहरण के लिए – हमारा Domain भी बहुत पुराना है लगभग 12 साल. 2008 से 2013 के बीच इस पर काम हुआ था इसके बाद यह Expire हो गया. यह उदाहरण इस लिए दिया है ताकि आप जब भी Domain को ख़रीदे तो इन कुछ बातों का ध्यान रखें.
4. Blog के लिए Sitemap Submit करें
अगर पर आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Sitemap नही बनाया है और इसे Google Search Console में Submit नही किया है तो आपकी वेबसाइट पर Traffic भी Increase नही होगा. तो आज ही अपने Website के लिए Yoast SEO Plugin का Sitemap बनाकर Google Websmaster Tools में Submit अवश्य करें.
5. ब्लॉग का SEO करके बढ़ाये Domain Authority
यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Domain Authority को Increase करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग का SEO करना होगा. इसके अलावा आपको On Page SEO और Off Page SEOपर भी ध्यान देना होगा. तभी जाकर आप Domain Authority को एकदम से बढ़ा सकते हो.
6. Website को HTTP से HTTPS पर Move करें
आपकी Website सिर्फ HTTP पर खुलती है तो आपको इसे आज ही HTTPS पर Redirect करना होगा. इससे आपके SEO और गूगल रैंकिंग में भी सुधार अवश्य आएगा. तो आज ही अपने वेबसाइट पर SSL Certificate को Free में Install कीजिये.
SSL Certificate को आपने ब्लॉग पर लगायेंगे तो इससे आपकी Website Secure तो होगी ही साथ ही आपकी Domain Authority भी काफी हद तक बढ़ जाएगी Domain Authority Increase In Hindi.
7. अपने साइट के Domain को Old होने दें
जैसे- जैसे आपने अपने Domain पर काम करते रहेंगे यानी Contant Publish करते है तो आपकी Domain Authority Automatic Increase होगी. इसलिए आपसे यही कहना है कि बिना किसी चिंता के अपने पोस्ट को लिख़ने और उसे Google पर Rank करने पर ध्यान देवें.
8. Post में Internal Linking जरूर करें
Domain Authority के साथ Page Authority की Increase करना है तो आपको पोस्ट में Internal Linking जरूर करें. इसके अलावा Related Article, Popular Article को भी अपने Post या Slidbar में जरूर Add करें.
Domain Authority को Boost करने में यह Factor काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
9. वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाये
आपकी Website की Loading Speed सही नहीं होगी तो User आपके Page को बिना Open किये ही भाग जाएगा. इसलिए अपने Blog Website की पेज Loading Speed Increase जरूर कीजिये इसके लिए हमने Ultimate Guideबताया है : ब्लॉग वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ाये.
10. साइट से Bad Links को Remove जरूर करें
Website के Delete किये Post के URL को 404 पर Redirect जरूर करें. इसके अलावा Bad Link जैसे Adult, और अन्य Spam Site के Link तथा
जैसा कि हमने पहले बताया हैं कि Backlink हमेशा बढ़िया Domain Authority वाली Website से ही बनाये. कभी भी Spam Backlink न बनाएं. यदि आपके Domain का Spam Score बढ़ता है तो इससे आपके Google Ranking पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
आप भी हमारी तरह अपने Blog की Speed को Fast करना चाहते हैं तो आप Cache Plugin, Image Optimization, Css Minimize इत्यादि जरूर करें. इसके अलावा वेबसाइट की Loading स्पीड बढ़ाने के लिए Best Web Hosting का उपयोग जरूर करें. जिसे हम Use करते है.
Also Read: भारत में लॉन्च हुई Hero Maestro Xoom 110cc स्कूटर, एक्टिवा को कड़ी चुनौती, क्योंकि कीमत है कम