Home Informative Zoo Viral Video: नन्हे बच्चे का चेहरा देखने के लिए बंदर ने...

Zoo Viral Video: नन्हे बच्चे का चेहरा देखने के लिए बंदर ने लगाई गुहार, फिर जमकर लुटाया प्यार, Video जीत लेगा दिल

444
Zoo Viral Video

Zoo Viral Video: यदि इस सवाल का जवाब ढूंढा जाए कि इस दुनिया में सबसे बड़ा क्या है? तो जवाब में ‘मां का दिल’ कहना किसी भी प्रकार की अतिश्योक्ति नहीं होगी। इंसान हो या जानवर, मां तो मां होती है। मां की ममता के आगे सब कुछ फीका नजर आता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चिड़ियाघर में मौजूद महिला ओरंगुटान (orangutan) एक बच्चे को देखने के लिए उत्सुकता जाहिर कर रही है।

बच्चे को प्यार करती दिखी ओरंगुटान(Zoo Viral Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चिड़िया घर का है। एक विजिटर अपने बच्चे के साथ लेकर चिड़ियाघर आती है। महिला के हाथ में नन्हा बच्चा देख ओरंगुटान का दिल पिघल गया और वह बच्चे को देखने के लिए लालायित हो उठी। बता दें कि ओरंगुटान एप्स की ही एक प्रजाति है, जिसका डीएनए 97 पर्सेंट तक इंसानों से मेल खाता है। आम भाषा में इन्हें एक प्रकार का बंदर भी कह दिया जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरंगुटान कांच के पिंजरे में बंद है। कई लोग पास से ओरंगुटान को देख रहे होते हैं कि तभी वह शीशा खटखटाने लगती है। असल में वह बच्चा देखने की जिद करती है। इसके बाद महिला अपने बच्चे को शीशे के पास लेकर जाती है। ओरंगुटान सिर ऊपर करके बच्चे को देखती है और शीशे से मुंह चिपकाकर बच्चे को प्यार करने की कोशिश करती है।

Also read: Shivling Puja: घर में है शिवलिंग तो कैसे करें पूजा, जानें सही विधि और नियम