Home Entertainment Bollywood एल्विश यादव पर यूट्यूबर मैक्सटर्न का गंभीर आरोप, जान से मारने की...

एल्विश यादव पर यूट्यूबर मैक्सटर्न का गंभीर आरोप, जान से मारने की धमकी, बोले- ‘मैं अकेला था, वो 8 लोगों को…’

357
Elvish Yadav SLAPS YouTuber Sagar Thakur In Gurugram; Video Goes Viral

Elvish Yadav SLAPS: बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss OTT) के विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में, मैक्सटर्न ने अपने आधिकारिक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर एल्विश यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उनसे हाथापाई की गई है.

Elvish Yadav SLAPS YouTuber Sagar Thakur In Gurugram; Video Goes Viral

एल्विश यादव एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. मामला तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी को क्रिकेट के मैदान में साथ देखा गया. स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर सागर ठाकुर ने ट्रोल किया था. एल्विश यादव पर मैक्सटर्न ने क्या आरोप लगाए चलिए बताते हैं.

यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न वीडियो में कह रहे है- ‘भाईसाब, जान से मारने की धमकी दे गए हैं. मैं तो अकेला था. एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे. तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से शेयर करूंगा. सब देखो क्या हुआ. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं तो ठीक हूं. बस यहां (होंठ) पर चोट आई है. ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आए हैं’.

Elvish Yadav vs Maxtern

In the viral video, Elvish Yadav is seen entering a clothing shop in Gurugram to meet Sagar Thakur aka Maxtern. After entering the shop, Elvish slapped Sagar hard in the face. Later, he grabbed his neck and started hitting him. The other 10 men also groped Maxtern to hit him.