Home Entertainment Bollywood Uorfi Javed: ‘जल्द ही तेरे को गोली मार दी जाएगी’, उर्फी जावेद...

Uorfi Javed: ‘जल्द ही तेरे को गोली मार दी जाएगी’, उर्फी जावेद को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

547
Uorfi Javed again received death threats

Uorfi Javed: उर्फी को अक्सर उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उर्फी ने बताया कि उन्हें ये धमकी प्रमोद सिंह नाम के व्यक्ति ने दी है। शख्स ने उर्फी को दिए धमकी में कहा है कि – ‘जल्द ही तेरे को गोली मार दी जाएगी, जल्द ही ये मिशन पूरा होगा। जिस तरह तूने गंदगी फैला रखी है, भारत में वो साफ़ हो जाएगा।’

Uorfi Javed gets Death threat again

Urfi Javed again received death threats

अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से उर्फी को अक्सर ट्रोलिंग और हेट का भी सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस कई बार इव-टीजिंग का शिकार भी हो चुकी हैं। उर्फी को अक्सर ऑनलाइन थ्रेट्स और धमकियां भी मिलती रहती हैं। अब एक बार फिर Uorfi Javed को मिली है जान से मारने की धमकी, तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। उर्फी की अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से वो हमेशा टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहती हैं। उर्फी कहती हैं कि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद है। हालांकि अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से Uorfi Javed को अक्सर ट्रोलिंग और हेट का भी सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस कई बार इव-टीजिंग का शिकार भी हो चुकी हैं। उर्फी को अक्सर ऑनलाइन थ्रेट्स और धमकियां भी मिलती रहती हैं। अब एक बार फिर उर्फी जावेद को मिली है जान से मारने की धमकी, तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बहुत जल्द तेरे को गोली मार दी जाएगी। बहुत जल्दी मिशन पूरा होगा। जो तूने गंदगी फैला रखी है। इंडिया में वह सब गंदगी साफ हो जाएगी।” इससे पहले भी उर्फी को कई बार उनके फैशन सेंस के चक्कर में जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

Also Read: OTT: This series full of bold and hot scenes set social media on fire, don’t forget to watch it with family

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

इस बारे में उर्फी का कहना है कि ये उनके लिए आम बात है, उन्हें ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं। बता दें हाल ही में उर्फी बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर गेस्ट पहुंची थी। जहां पहुंचते ही उर्फी ने घर में मौजूद सदस्यों का दिल जीत लिया था।

Also Read: Don’t even dare to watch this Hot Web Series without headphones, you will be filled with intimate scenes, you will enjoy a lot if you are alone.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी अपनी ड्रेसिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। उर्फी लड़कियों के हक़ के लिए भी स्टैंड लेती हुई नजर आती हैं। सूत्रों की माने तो उर्फी जल्द ही एकता कपूर की LSD 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

Also Read: Deepika Kakkar discharged from hospital after 19 days, first glimpse of newborn baby surfaced