Home News YouTuber Manish Kashyap को रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस, लेकिन अभी तक...

YouTuber Manish Kashyap को रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस, लेकिन अभी तक नहीं मिला मोबाइल फोन

452
YouTuber Manish Kashyap

YouTuber Manish Kashyap की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। तमिलनाडु पुलिस मनीष को रिमांड पर लेगी। इसके लिए पटना सिविल कोर्ट में आवेदन दिया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है।

संभावना जताई जा रही है कि तमिलनाडु पुलिस के आवेदन पर आज सुनवाई हो सकती है। मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में केस दर्ज है।

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। पटना में मनीष के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने तीन केस किए हैं।

तमिलनाडु से पुलिस की टीम पहुंची पटना

YouTuber Manish Kashyap
Credit: Google

YouTuber Manish Kashyap को ले जाने के लिए तमिलनाडु पुलिस की एक टीम पटना आ चुकी है। इस टीम ने पटना की जिला अदालत में मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने के लिए याचिका भी दायर की है। इस मामले में आज मंगलवार को ही सुनवाई होनी है। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज है।

इन्हीं मुकदमों से जुड़ी पूछताछ के लिए मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेना चाहती है। इसके लिए तमिलनाडु पुलिस की टीम वहीं की अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर आई है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में दो तो बिहार में तीन केस दर्ज किए गए हैं।

YouTuber Manish Kashyap के पटना के ठिकाने पर छापा

YouTuber Manish Kashyap
Credit: Google

इससे पहले रविवार को EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के महेश नगर में एक फ्लैट में छापेमारी की। इस छापेमारी को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पूजा निवास नामके एक अपार्टमेंट के फ्लैट में किया गया। कहा जा रहा है कि मनीष पटना आने के दौरान इसी फ्लैट में रहता था।

सूत्रों के मुताबिक इस फ्लैट से टीम को कैमरे का SD कार्ड (Memor Card) और कुछ दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी भी YouTuber Manish Kashyap का मोबाइल फोन नहीं मिल पाया है।

Also Read: Parineeti Chopra reached Manish Malhotra’s house: seen in black outfit