Site icon The Best Asian News Websites, Trending, Latest, Viral

Sukesh Chandrashekhar बोला- मुझे जैकलीन के साथ देखकर जलती थी नोरा, रोज़ करती थी 10 कॉल

Sukesh Chandrashekhar

महाठग Sukesh Chandrashekhar का जेल से लिखा हुआ एक और खत सामने आया है. इस खत में Sukesh Chandrashekhar ने फ़िल्म अभिनेत्री नोरा फतेही की ओर से जैकलीन फर्नांडीस पर लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत बताया है.

Sukesh Chandrashekhar ने इसके साथ ही नोरा फतेही पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने नोरा ने अलग-अलग बयान दिए, जिससे साबित होता है वो अपने दिमाग से कहानी बना रही है.

नोरा ने कोर्ट में कहा था- गर्लफ्रेंड बनने पर घर दिलाने का ऑफर दिया

महाठग सुकेश का यह स्टेटमेंट नोरा फतेही के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिए गए बयान के बाद आया है। उस समय नोरा ने Sukesh Chandrashekhar पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में बड़ा घर देने को राजी था।

210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद महाठग Sukesh Chandrashekhar ने नई चिट्ठी लिखकर नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा है कि वो और जैकलीन फर्नांडीज सीरियस रिलेशनशिप में थे, जिसे देखकर नोरा काफी जलती थी।

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है- नोरा नहीं चाहती थी कि मैं और जैकलीन साथ रहें। नोरा मुझे डेट करना चाहती थी, जिसकी वजह से वो चाहती थी कि मेरा और जैकलीन का ब्रेकअप हो जाए। वो मुझे दिन भर में कई बार फोन करके जैकलीन के खिलाफ भड़काती थी।

Sukesh Chandrashekhar बोला

Sukesh Chandrasekhar wife

Sukesh Chandrashekhar ने अपनी इस चिट्ठी में दावा किया कि ‘नोरा फतेही हमेशा जैकलीन से जलती थी और मेरा हमेशा ब्रेनवॉश करती थी. नोरा ऐसा इसलिए करती थी ताकि मैं जैकलीन से अलग होकर उसके साथ डेट करूं.’ सुकेश ने दावा किया कि ‘नोरा दिनभर में कम से कम 10 बार उसे कॉल करती थी और अगर वह कभी फोन नहीं उठाता तो लगातार उसे कॉल्स करती रहती थी.

सुकेश बोला- जैकलीन के खिलाफ ब्रेनवॉश करने की कोशिश करती थी

Sukesh Chandrashekhar ने अपनी चिट्ठी में लिखा, नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसकी कॉल का जवाब नहीं देता था तो वह मुझ पर फोन करते रहने के लिए दबाव डालती थी। वो जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवाश करती थी। वो कैसे भी करके यही चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं।

सुकेश चंद्रशेखर Net worth

Sukesh Chandrashekhar ने अपने खत में दावा किया कि वह और जैकलीन फर्नांडिस सीरियस रिलेशनशिप में थे और वह नोरा को इग्नोर करता था. इसके साथ ही उसने कहा कि ‘नोरा मुझे मंहगे बैग और जूलरी की तस्वीरें भेजती थी, जो मैंने उसे गिफ्ट्स दिए हैं और वह अब तक उन्हें इस्तेमाल कर रही है.’ Sukesh Chandrashekhar ने दावा किया कि ‘नोरा को उसने करीब 2 करोड़ के गिफ्ट्स दिए हैं. वह कभी उनका बिल नहीं दिखा सकती, क्योंकि वह उसने खरीदे हैं.’

ये भी पढ़े: Radhika Merchant-Anant Ambani got engaged: नीता अंबानी ने फैमिली मेंबर्स के साथ दी सरप्राइज डांस 

सुकेश चंद्रशेखर 210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी

पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 210 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी।

ये भी पढ़े: Rashami Desai Photo Shoot: रश्मि देसाई ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है

Exit mobile version