Rekha: भरे इवेंट में रेखा ने एक शख्स को मारा थप्पड़, वायरल VIDEO देख जानें क्या थी वजह?

Date:

Bollywood की पॉपुलर एक्ट्रेस Rekha को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑफ व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इतने में उन्हें देख वहां पर हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगा। इसी बीच एक फैन ने रेखा को उनके साथ फोटो लेने के लिए रोका। रेखा रुक गईं। इसके बाद उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ मारने का इशारा किया, फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया और फिर प्यार से उसे थप्पड़ मार दिया।

Rekha: भरे इवेंट में रेखा ने एक शख्स को मारा थप्पड़

Rekha-ने-अपने-साथ-फोटो-ले-रहे-एक-शख्स-को-मारा-मस्तीभरा-थप्पड़

इसके बाद रेखा मुस्कुराकर वहां से चली जाती हैं। अब Rekha का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उनको भरे इवेंट में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि उस शख्स की भी कोई इज्जत है। वहीं कुछ लोग उस शख्स के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि ये कितना लकी है कि रेखा जी ने इसे टच किया और थप्पड़ मारा।

Also Read: RBI Requirement 2023: इस डेट को हो सकती है आरबीआइ असिस्टेंट भर्ती की अधिसूचना

रेखा का गॉर्जियस लुक

लुक की बात करे तो उन्होंने कार्यक्रम में ऑफ व्हाइट और गोल्डन फ्यूज़न साड़ी को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। मांग में सिंदूर, बालों में गजरा, हाई हील्स और मैचिंग चूड़ियों में वह कमाल की लग रही हैं। उनके इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Rekha: 68 की रेखा अपना गोल्डन अवतार लिए एक अवॉर्ड शो में पहुंची थी, जहां फिल्मी जगत के कई सितारे मौजूद थे। हालांकि सारी लाइमलाइट रेखा ने लूट ली। उनकी खूबसूरती और चार्म ने सबको घायल कर दिया। इस बीच रेखा ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़ते हुए पोज दिए।

फैंस ने शख्स को बताया लकी

Rekha-ने-अपने-साथ-फोटो-ले-रहे-एक-शख्स-को-मारा-मस्तीभरा-थप्पड़

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह बहुत लकी है, उसे रेखा जी ने उसे छुआ, अब वो नहीं नहाएगा’। दूसरे ने लिखा- वह बहुत खूबसूरत हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- रेखा से थप्पड़ खाकर दिन बन गया इसका। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओल्ड इस गोल्ड।

Also Read: Viral Video: दुल्हन के लहंगे ने खींचा सबका ध्यान, दूल्हे ने किया डिजाइन, लगा दी LED लाइट!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related