Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है बड़ी कटौती, जानिए, कब और कितने घटेंगे दाम?

Date:

- Advertisement -

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों: महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में छूट दे सकती है। ये दावा 15 फरवरी को प्रकाशित न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में किया गया है। टैक्स में छूट देने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट जाएंगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है(Petrol-Diesel Price)

एक्सपर्ट के मुताबिक, अब तक तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे क्रूड का हवाला देते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों की बिक्री पर ही नुकसान दिखा रही थीं। मगर अब पेट्रोल पर करीब 10 रुपए प्रति लीटर का सरप्लस कंपनियों को मिल रहा है।

इसी वजह से आम आदमी के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों कम करने का दबाव कंपनियों पर बढ़ा है। ऐसे में पेट्रोल के दाम में कमी की जा सकती है।

16 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों से लिए जाने वाले एक्स्ट्रा विंड फॉल टैक्स को घटाने का फैसला लिया है। अब तक प्रति लीटर डीजल पर कंपनियां 7.50 रुपए तक विंड फॉल टैक्स देती थी, लेकिन अब 2.50 रुपए ही देना होगा। इस तरह प्रति टन क्रूड ऑयल पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स 5,050 रुपए से घटकर 4,350 रुपए रह जाएगा।

- Advertisement -

एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा का कहना है कि देश में तेल उत्पादन(पेट्रोल-डीजल की कीमतों) करने वाली कंपनियों से विंडफॉल टैक्स लिए जाते हैं। तेल कंपनियों के मुनाफे बढ़े तो इस मुनाफे पर सरकार ने ये टैक्स लगाया था। अब सरकार इसे धीरे-धीरे खत्म कर रही है। ऐसे में ये सही समय है जब तेल कंपनियां डीजल की कीमत घटा सकती हैं।

Also Read: Mahashivratri 2023 महाशिवरात्रि का पर्व आज, जानें कहां-कहां मौजूद हैं पंच केदार

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Clemson vs Penn State: Full Game Analysis, Score, Key Moments & What’s Next

Clemson vs Penn State: The much-awaited Clemson vs Penn...

Income Tax New Update: Online Rectification Facility Launched on ITR Portal

Income Tax New Update: The Income Tax Department of...

Bhopal Accident News: कोलार रोड पर भीषण हादसा, सिविल ठेकेदार की मौत, दो गंभीर घायल

Bhopal Accident News: भोपाल के कोलार क्षेत्र में गेहूं...