Raghav Chadha के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज

Date:

- Advertisement -

Parineeti Chopra on Relationship Humours: बॉलीवुड की मशहूर एक्टर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. परिणीति जब से ‘आप’ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ स्पॉट की गई हैं, तब से इनके अफेयर की चर्चा जोरों पर है.

Parineeti Chopra on Relationship Humours

Parineeti Chopra on Relationship Humours
Credit: google

इनकी सगाई और शादी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में प्रियंका अपने हस्बैंड निक जोनास के साथ इंडिया दौरे पर आईं, तब भी ऐसी खबरें आईं कि परिणीति-Raghav Chadha की इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होगीं. अब Parineeti Chopra ने बिना राघव का नाम लिए अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं.

परिणीति ने राघव का नाम लिए बिना दी सफाई

Parineeti Chopra ने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो इस सवाल का जवाब देना बहुत कठिन है. क्योंकि आपके बारे में हर चीज दुनिया के सामने आ जाती है और मीडिया इसका आउटलेट है. हम खुद को, अपने चेहरे को और अपने नाम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हालांकि मेरी लाइफ के बारे में बात करने और कभी कभी बेहद पर्सनल और इनसल्टिंग होने की लाइन क्रॉस करने के बीच एक थिन लाइन होती है.

अगर कभी ऐसा हुआ है तो मैं साफ कर दूंगी कि क्या कोई धारणा बन रही है. अगर सफाई देने की जरूरत नहीं होगी तो मैं नहीं दूंगी.’ इस बयान को राघव चड्ढा के साथ अफेयर पर सफाई के तौर पर माना जा रहा है.

- Advertisement -

परिणीति नहीं करना चाहती मुद्दे पर बात

Parineeti Chopra on Relationship Humours
Credit: google

हाल ही में एक इंटरव्यू में Parineeti Chopra ने राघव चड्ढा के साथ चल रही रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मेरी लाइफ के बारे में जो बातें हो रही है वह कई बार ज्यादा पर्सनल और अपमानजनक लगती हैं। एक सीमा रेखा को पार किया जा रहा है। अगर कोई गलत धारणा बन रही है, और मुझे लगता है कि वो जरुरी नहीं है तो मैं उसे क्लियर नहीं करूंगी।”

हार्डी संधू और संजीव अरोड़ा ने दिए थे हिंट

बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ भारत आईं थी। उस समय भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद वह परिणीति और राघव की सगाई या रोका सेरेमनी के लिए भारत आईं हैं। सिंगर हार्डी संधू और आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी राघव और परिणीति के रिश्ते की हिंट दी थी। फिलहाल दोनों अपने काम पर सारा ध्यान फोकस कर रहे हैं।

- Advertisement -

Also Read: UK PM Rishi Sunak की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक दिन में ₹500 करोड़ का नुकसान हुआ

Also Read: Top 10 Best Places to Visit with Family in The Month of May

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related