Pankaj Tripathis Father Death हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ओएमजी 2 एक्टर के पिता बनारस तिवारी का निधन हो गया है। पिता के अंतिम दर्शन के लिए पंकज बिहार के जिले गोपालगंज स्थित अपने गांव के लिए रवाना हो गए है। हालांकि उनके पिता का निधन किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के जरिए हर किसी की दिल जीतने वाले कलाकार Pankaj Tripathi को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को उनके पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है। पिता के देहांत के चलते पंकज पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। ऐसे में अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए अभिनेता मुंबई से बिहार के गोपालगंज स्थित अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
नहीं रहे पंकज त्रिपाठी के पिता(Pankaj Tripathis Father Death)
मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ती उम्र के चलते पंकज त्रिपाठी के पिता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से परेशान चल रहे थे। जिसकी वजह से 98 साल की आयु में उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
पंकज के पिता पंडित Banaras Tiwari ने बिहार के गोपालगंज के बरौली स्थित अपने पैतृक गांव बेलसंड में आखरी सांस ली है। ऐसे में अब एक्टर अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं। ओह माय गॉड 2 कलाकार मुंबई से पटना के लिए फ्लाइट के जरिए निकल गए हैं, उसके बाद आगे का सफर वह कार से तय करेंगे। जानकारी ये भी सामने आई है कि आज रात तक वह अपने गांव पहुंच जाएंगे।
Also Read: Jad Hadid-Akanksha Puri Kiss: जद हदीद और आकांक्षा पुरी एक बार फिर हुए लिपलॉप वीडियो देख भड़क गए लोग
मालूम हो कि Pankaj Tripathi अपने पिता के बेहद करीब माने जाते हैं, जब भी फिल्मों से ब्रेक मिलता है तब-तब वह अपने गांव जाकर माता-पिता के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर पंकज ने कई बार अपने पिता के साथ तस्वीरों को भी शेयर किया है। ऐसे में इस दुख की घड़ी में हर कोई एक्टर का संत्वाना दे रहा है।
कल हो सकता है अंतिम संस्कार(Tomorrow may be the funeral)
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) के गांव पहुंचने के बाद उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को उनके पिता पंडित बनारस तिवारी को अंतिम विदाई दी जाएगी, एक्टर के पैतृक गांव में ही उनके पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ‘ओएमजी 2’ की अपार सफलता के बीच पंकज त्रिपाठी को ये बड़ा झटका लगा है।
Also Read: Rashmi Varma Viral Photo: भाजपा महिला विधायक की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें वायरल