HomeNewsPadma Award 2023: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला पद्मश्री...

Padma Award 2023: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला पद्मश्री सम्मान, सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार की असल जिंदगी की कहानी

हमें फॉलो करें

Padma Award 2023: सुपर-30 के फाउंडर और मैथ गुरु बिहार के आनंद कुमार (Anand Kumar) को पद्मश्री सम्मान (Padma award 2023) मिला है. बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान दिया.

- Advertisement -

गरीब बच्चों में पैदा की आइआइटी में पढ़ने की ललक(Padma Award 2023)

Padma Award 2023
Credit: Google

गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार ने गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है. आनंद कुमार का जन्म भी एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्षों को देखा और कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया. गरीब बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए उन्होंने काफी काम किया है.

पद्म श्री से सम्मानित सुपर 30 शैक्षिक कार्यक्रम के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा,’पिता के देहांत के बाद मैंने पापड़ बेचना शुरू किया. तब मुझे ऐसा लगा कि देश में मुझसे भी ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे हैं, लेकिन सुविधा नहीं मिलने के कारण वे पढ़ नहीं पाते. तब मैंने सुपर 30 की शुरूआत की, जिसमें 30 बच्चों(Padma Award 2023) को हर साल घर में रखकर खिला-पिला कर पढ़ाने की व्यवस्था की.

आनंद कुमार के अनुसार 2018 तक लगभग 500 छात्र आइआइटी, एनआइटी तथा देश अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में सुपर-30 से पढ़ाई कर नामांकन कराने में सफल हुए।

इस अनूठी पहल के लिए देश-विदेश के कई संस्थानों ने उन्हें सम्मानित किया। बीबीसी ने स्पेशल डाक्यूमेंट्री बनाकर उनके संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी।

- Advertisement -

जापान, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्पेशल लेक्चर के साथ सम्मानित किए गए।

Padma Award 2023

अभिनेता ऋषिक रोशन अभिनीत सुपर-30 आनंद कुमार के जीवन से ही प्रेरित फिल्म है। इसमें आनंद कुमार(Padma Award 2023) के संघर्ष तथा आर्थिक रूप से विपन्न लोगों की सफलता के लिए उनके योगदान को दर्शाया गया है।

मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण

मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और मशहूर चिकित्सक दिलीप महलानाबिस (Dilip Mahalnabis) को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. लेखक एवं परोपकार के कार्य से जुड़ीं सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक

Also Read: Milk Price Hike: एक साल में 15 फीसद बढ़ी दूध की कीमत, जरूरत होने पर डेयरी प्रोडक्ट्स का आयात कर सकता है भारत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं