Nipah virus Latest News: सरकार ने बताया गया है कि राज्य में मिले वायरस का स्वरूप बांग्लादेश में मौजूद वायरस के वेरिएंट से मिलता जुलता है, जो मानव से मानव में फैलता है. इसकी मृत्यु दर भी अधिक है. हालांकि यह वायरस कम संक्रामक है.
Nipah Virus: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस कहर बरपाने की शुरूआत कर चुका है। राज्य में बढ़ते निपाह वायरस के मामलों को देखते हुए गुरुवार को सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यशन्स को बंद कर दिया गया है। कोझिकोड में वायरस की वजह से दो मौतें हो चुकी है। जबकि एक 9 साल का बच्चा आईसीयू में भर्ती है। राज्य के स्वास्थ्य महकमा की मदद के लिए केंद्रीय निपाह वायरस मैनेजमेंट टीम भी कोझिकोड में पहुंच चुकी है।
केरल के बाद कर्नाटक में Nipah Virus का अलर्ट
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। मेडिकल डिपार्टमेंट ने जिले में केरल से आने वाले फलों की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही गाड़ियों की जांच के लिए सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाने को कहा है। मंगलुरु में ब्रेन फीवर की आशंका वाले मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखने को कहा गया है।
Also Read: Viral Video: दुल्हन के लहंगे ने खींचा सबका ध्यान, दूल्हे ने किया डिजाइन, लगा दी LED लाइट!
कोझिकोड में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
- कोझिकोड में निपाह वायरस से पहली मौत 30 अगस्त और दूसरी मौत 11 सितंबर को हुई थी। वायरस को लेकर केरल के चार जिले- कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम अलर्ट पर है। अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
- यहां की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयों और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है।
Also Read: Rekha: भरे इवेंट में रेखा ने एक शख्स को मारा थप्पड़, वायरल VIDEO देख जानें क्या थी वजह?