Muzaffarpur: प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार

Date:

Muzaffarpur के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत चार लोगों की हत्या मामले में बिहार STF ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के साजिशकर्ता मंटू शर्मा और मुख्य शूटर गोविंद झा को STF की टीम ने रामेश्वरम के Beach के पास से गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर में इस घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग फरार चल रहे थे और लगातार लोकेशन बदल रहे थे। जानकारी के मुताबिक दोनों को आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ मुजफ्फरपुर लाएगी।

Muzaffarpur सीआईडी कर रही है मामले की जांच

Ashutosh Shahi murder case 5 big property dealers

बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर सीआईडी जांच कर रही है. घटना में प्रॉपर्टी डीलर समेत अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार (1 अगस्त) को सीआईडी के डीआईजी दलजीत सिंह ने इस मामले की जांच शुरू की. क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया था.

इलाज के दौरान हुई थी चौथी मौत

21 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं इस गोलीकांड में उनके एक और बॉडीगार्ड की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी. आशुतोष शाही जिस वकील के घर पर गए थे उसे भी गोली लगी थी. वकील का इलाज चल रहा है.

पत्नी ने छह लोगों पर दर्ज कराया है केस

आशुतोष शाही की पत्नी ने इस मामले में छह लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसमें गोलीकांड में घायल हुए वकील, मंटू शर्मा, विक्कू शुक्ला, पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद, गोविंद और ओंकार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें विक्कू शुक्ला और पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब रामेश्वरम से दो और बड़ी गिरफ्तारी की गई है.

Also Read: Nuh Clash: गोलीबारी के बीच मंदिर में फंसी महिलाएं, फूंक दिए गए वाहन; इंटरनेट बंद और जिले में धारा 144 लागू

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related