Viral Video: अगर आपने भी 90 के दशक की बेहतरीन फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ देखी है, तो यह वीडियो आपका दिल खुश करने वाला है। जिस तरह फिल्म में करिश्मा कपूर अपनी सास को खुश करने के लिए ‘मैय्या यशोदा’ गाने पर डांस करती है। उसी तरह एक बहू ने उसी गाने पर अपनी सासु मां के सामने डांस किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़की के गाने को देखकर लोगों को ‘हम साथ-साथ हैं’ की करिश्मा कपूर याद आ गई। आप भी गाने का आनंद लीजिए…
View this post on Instagram
इस गाने पर डांस करने वाली लड़की का नाम उर्वीकार चौधरी है। इंस्टाग्राम यूजर उर्वी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह अचानक से किया गया डांस था, मैंने इस डांस के लिए तैयारी भी नहीं की थी। मेरे दोस्तों ने सिर्फ गाना चलाया और मैं गाने पर डांस करती गई। उस वक्त हर कोई काफी इमोशनल हो गया था।”
वायरल हो रहे वीडियो में उर्वी लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही है। वह 90 के दशक की बेहतरीन फिल्म हम साथ-साथ हैं के फेमस सॉंग “मैय्या यशोदा” पर नाचती दिखाई दे रही हैं। उर्वी की सास उनके सामने बैठी हैं। अपनी बहू को गाने पर नाचते हुए देखकर सास के चेहरे पर चमक आ जाती है।