HomeSportsMI vs PBKS Highlights: अर्शदीप सिंह के सामने पस्त हुई मुंबई इंडियंस,...

MI vs PBKS Highlights: अर्शदीप सिंह के सामने पस्त हुई मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को मिली रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें

MI vs PBKS Highlights: IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की लगातार तीन जीत का सिलसिला रूक गया है। पंजाब किंग्स ने मुंबई को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 13 रन से हराया। कार्यवाहक कप्तान सैम करन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 रन दिये और 2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

पंजाब की तेज शुरुआत MI vs PBKS

MI-vs-PBKS IPL 2023
Credit: google

पहले फील्डिंग का फैसला करने के बाद कैमरून ग्रीन ने पारी के तीसरे ओवर में चौका खाने के बाद मैथ्यू शॉट (10 गेंद में 11 रन) को आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलायी। दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (17 गेंद में 26 रन) ने जेसन बेहरेनडॉर्फ के खिलाफ दो छक्के लगाये तो वहीं अथर्व तायडे (17 गेंद में 29 रन) ने जोफ्रा आर्चर(MI vs PBKS) के खिलाफ स्लिप के ऊपर से छक्का लगाया।

- Advertisement -

Arshdeep Singh broke the middle stump. 🔥 #MIvsPBKS

Arshdeep Singh broke the middle stump. 🔥 #MIvsPBKS

दोनों बल्लेबाजों ने छठे ओवर में पीयूष चावला के खिलाफ एक-एक चौका लगाकर पावर प्ले में टीम के स्कोर को एक विकेट पर 58 रन कर दिया। अगले ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन सिंह को पगबाधा कर तायडे के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 25 गेंद में 47 रन की साझेदारी को तोड़ा।

चावला को एक ओवर में दो विकेट

पीयूष चावला ने 10वें ओवर में पंजाब को दो झटके दिये। लियाम लिविंगस्टोन (12 गेंद में 10 रन) स्टंप हुए तो वहीं तायडे गेंद को विकेट पर खेल बैठे। हरप्रीत भाटिया और कप्तान सैम करन अगले चार ओवर में सिर्फ 22 रन बटोर सके। करन ने 15वें ओवर में ऋतिक शौकिन के खिलाफ छक्का लगाकर रन गति को तेज किया तो वही 16वें ओवर में तेंदुलकर का स्वागत छक्के से किया। उन्होंने इस ओवर में एक चौका जड़ स्ट्राइक भाटिया(MI vs PBKS) को दिया जिन्होंन छक्का और दो चौका लगाया। पंजाब ने इस ओवर से 31 रन बटोरे।

- Advertisement -

आखिरी 6 ओवर में 109 रन बने

ग्रीन ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भाटिया को बोल्ड किया लेकिन क्रीज पर आये जितेश शर्मा ने लगातार दो छक्के लगा दिये। करन 19वें ओवर में आर्चर के खिलाफ दो चौके जड़ इस सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गये। जितेश शर्मा ने आखिरी ओवर में आउट हाोने से पहले बेहरनडोर्फ के खिलाफ दो छक्के(MI vs PBKS) लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

Also Read: घरवालों के सामने न देखें 5 बोल्ड Web Series, देखें बोल्ड सीन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं