Home News पैतृक गांव पहुंचा शहीद कर्नल Manpreet Singh का पार्थिव शरीर, आर्मी की...

पैतृक गांव पहुंचा शहीद कर्नल Manpreet Singh का पार्थिव शरीर, आर्मी की ड्रेस में बेटे ने दी विदाई

502
Anantnag Attack Colonel Manpreet Singh Little Son Army Dress Last Salute

Colonel Manpreet Singh: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव भड़ौजियां पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो उनके 7 साल के बेटे ने उन्हें सैल्यूट किया। शहीद मनप्रीत सिंह का बेटा सेना की वर्दी में था।

पूरे गांव में शोक की लहर(Colonel Manpreet Singh)

Anantnag Attack Colonel Manpreet Singh Little Son Army Dress Last Salute

शहीद मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर हो देखकर हर किसी की आंखों में आंसू है. परिवार में हर कोई गमगीन है. पूरे गांव में शोक की लहर है. इस दौरान आर्मी के सीनियर ऑफिसर, पैतृक गांववासी, मोहाली का प्रशासनिक अमला यहां पर पहले से उपस्थित है. इस दौरान पंजाब के कुछ मंत्री और विधायक भी पहुंचे. यहां पर देर रात को कर्नल मनप्रीत का पार्थिव शरीर पहुंच गया था.

आर्मी स्कूल खोला जाए

गांव वालों का कहना है कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि परिवार को ऐसा दिन देखना पड़ेगा. हम सरकार से ये अपील करते हैं कि कर्नल मनप्रीत के नाम से एक आर्मी स्कूल गांव में खोला जाए. ऐसे ही गांव के और युवा देश के काम आ सकें. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के बचपन के दोस्त पवनदीप सिंह स्कूल में जूनियर थे. वह इस समय पंजाब में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. पवनदीप के अनुसार, कर्नल मनप्रीत सिंह का कहना था कि यहां पर हमारी जड़े काफी गहरी है. आगे की पीढ़ियां भी यहां से ताकतवर होंगी.

बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को अंतिम विदाई

ग्रामवासी अपने अपने घर के बाहर तिरंगा लेकर खड़े है, सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। बलिदानी मनप्रीत सिंह के बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को अंतिम विदाई दी है। उन्हें देखकर हर किसी की आंखे आज गमगीन है। बलिदानी मनप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन भी गांव में पहुंच रहे हैं। वहीं, उनकी बहनों ने उन्हें राखी भेंट कर अंतिम विदाई दी है।

Also Read: Rekha: भरे इवेंट में रेखा ने एक शख्स को मारा थप्पड़, वायरल VIDEO देख जानें क्या थी वजह?