Home News Mamata Banerjee Injured: साजिश या हादसा : दीदी के माथे और नाक...

Mamata Banerjee Injured: साजिश या हादसा : दीदी के माथे और नाक पर लगे 4 टांके, डॉक्टर बोले- पीछे से ‘धक्का’ लगने से गिरी थीं सीएम,जांच शुरू

329
Mamata Banerjee Injured

Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार शाम उनके आवास पर पीछे से धक्का दिया गया, जिसके बाद वह गिर गईं और उनके माथे पर चोट लग गई, जिससे खून बहा। ममता बनर्जी को सिर पर तीन टांके लगे हैं जबकि एक टांका नाक पर लगा है।

Mamata Banerjee Injured

अस्पताल के डायरेक्टर मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री को पीछे से धक्का दिया गया। जिसके कारण वह गिर गईं। फिलहाल, ममता बनर्जी के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है। बावजूद इसके प्रोटोकॉल तोड़कर उनके पास तक कोई कैसे पहुंचा?

CCTV चेक करेगी पुलिस(Mamata Banerjee Injured)

घटना को लेकर ममता के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने सबसे पहले कहा था कि CM अपने घर में चलते हुए फिसल गईं। इसके पहले सामने आया था कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गई थीं। कोलकाता पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को CM के घर जाकर CCTV फुटेज चेक करेगी।

PM मोदी ने ममता के जल्द स्वस्थ होने की कामना

Mamata Banerjee Injured

वहीं, ममता बनर्जी के चोट लगने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”

सुरक्षा में चूक का मामला – रिटायर्ड IGP

Mamata Banerjee Injured

इस पूरे मामलेे मेें अब सवाल यह उठता है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच सीएम ममता के घर में कौन घुसा, जबकि उनके पास जेड प्लस सुरक्षा है। रिटायर्ड IGP का इस मामले में कहना है कि यह सुरक्षा में चूक का मामला है। इसे स्वास्थ्य समस्या या हादसा नहीं कहा जा सकता।

Also Read: एल्विश यादव पर यूट्यूबर मैक्सटर्न का गंभीर आरोप, जान से मारने की धमकी, बोले- ‘मैं अकेला था, वो 8 लोगों को…’

मनीष कश्यप ने चुनाव के वक्त चोट पर उठाया सवाल

ममता बनर्जी को फिर से चोट लग गया है। वह भी चुनाव से पहले। इसे संजोग कहेंगे या प्रयोग? जब भी चुनाव आता है, उन्हें चोट लग जाता है। कभी पंचायत चुनाव से पहले तो कभी विधानसभा चुनाव के दौरान। अब लोकसभा चुनाव से पहले चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में लिटाया गया है। कंबल भी ओढ़ाया गया है। ड्रेसिंग नहीं की गई है। लेकिन फोटो जरूर खींच ली गई है। किसी की चोट का मजाक नहीं उड़ाना नहीं चाहिए। लेकिन कहीं न कहीं चुनाव से पहले चोट का प्रैक्टिकल किया जा रहा है।

Also Read: हो गया खुलासा! ‘बबिता जी’ संग सगाई की खबरों पर ‘टप्पू’ ने अब तोड़ी चुप्पी, बता दिया पूरा सच