Makhana Farming Business Idea: किसानी से अगर कोई मालामाल होना चाहता है तो उसे मखाने की खेती करनी चाहिए। मखाने की खेती करने पर किसानो को प्रति हेक्टेयर 3 लाख रूपये तक की आमदनी होती है। वहीं अगर मुनाफा बढ़ान है तो दाने को भूनकर मखाना बना लिया जाय तो आमदनी का प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। भारत में मखाने की खेती बहुतायत मात्रा में बिहार प्रांत में होती है। अगर बात विश्व की करें तो 80 से 90 प्रतिशत मखाना केवल भारत में पैदा होता है। विश्व के अन्य देश मात्र 10 से 20 प्रतिशत ही इसकी पैदावार कर पाते हैं। मखाने की मांग विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा है।
ऐसे बनता है मखाना (Makhana Farming Business Idea 2023)
बताया जाता है कि मखाना बनाने के लिए पहले उसके दाने को गर्म कड़ाही((Makhana Farming Business Idea) में डालकर भूना जाता है। वहीं बाद में उसे निकालकर पटरे पर रखकर लकडी का हथौडा मारा जाता है। जिसके बाद वह लावा बन जाता है।
जाने कितनी लग सकती है लागत
मखाने की खेती का बिजनेस करने के लिए आपके पास कम से कम 1 से 1.5 लख रुपए होने चाहिए इतना निवेश करके आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं
ऐसे करें मखाने की खेती
मखाने की खेती वर्ष में दो बार की जाती है। इसे दो तरह से किया जा सकता है। पहला इसे तालाब में बोया जाता है तो वहीं दूसरा इसे खेतो में भी लगाया जा सकता है। खेतों में लगाने के लिए आवाश्यक है कि खेत में पानी का भराव बना रहे। मखाने((Makhana Farming Business Idea) को मार्च के महीने मे लगाने पर अगस्त -सितम्बर में काट लिया जाता है। वहीं दूसरी बार इसे सितम्बर-अक्टूबर में लगाकर फरवरी और मार्च के महीने में काट लिया जाता है।
Also Read: Sandeep Bakhshi अगले 3 साल के लिए फिर बने ICICI Bank के MD, RBI ने फिर से नियुक्ति को दी मंजूरी
बताया जाता है कि पहले मखाने के बीजों को बोकर नर्सरी तैयार कर ली जाती है। बाद में उन्हे खेतां में रोपित कर दिया जाता है। अगर तालाब में मखाने की खेती करनी है तो उन तैयार पौधों को तालब में डाल दिया जाता है।
जानिए कितना मिलेगा मुनाफा
मखाने की खेती का बिजनेस करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं यदि आप मार्केट में मखाने 500 से ₹600 प्रति किलो के हिसाब से भेजते हैं तो इससे आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है अधिकतर बाजार में मखाने((Makhana Farming Business Idea) ₹400 प्रति किलो की दर से भेजे जाते हैं तो आप इस हिसाब से 640000 रुपए की कमाई कर सकते हैं और यदि आप इसमें से अपनी लागत निकल भी ले तो भी आपको ₹500000 तक का शुद्ध मुनाफा मिल सकता है