Home Gadgets Lava Blaze 2 5G: 16GB तक रैम सपोर्ट वाला भारत में लॉन्च,...

Lava Blaze 2 5G: 16GB तक रैम सपोर्ट वाला भारत में लॉन्च, दाम 10000 से भी कम

258
Lava Blaze 2 5G: 16GB तक रैम सपोर्ट वाला भारत में लॉन्च, दाम 10000 से भी कम

Lava Blaze 2 5G Launched: लावा ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज़ प्रो 5जी एक पावरफुल फोन है जिसे देश में 15000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। फोन में दिए गए हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स कागज पर दमदार दिखते हैं। Lava Blaze 2 5G में 8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए लावा के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर जानकारी…

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कितनी होगी कीमत

 Lava Blaze 2 5G: 16GB तक रैम सपोर्ट वाला भारत में लॉन्च, दाम 10000 से भी कम

Lava Blaze 2 5G को भारत में 10000 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है। फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन की सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी। हैंडसेट को ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन इंडिया और लावा मोबाइल्स की साइट से खरीदा जा सकेगा। लावा का यह फोन स्टारी नाइट और रेडियंट पर्ल कलर में मिलता है।

लावा(Lava) कौन से देश की कंपनी है?

लावा भारतीय मोबाइल कंपनी है. लावा की शुरुआत साल 2009 में टेलीकम्यूनिकेशन के बिजनेस से हुई थी. लावा का हेडक्वार्टर नोएडा में है. हालांकि लावा की पहुंच थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया और रूस जैसे देशों में भी है.

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स

 Lava Blaze 2 5G: 16GB तक रैम सपोर्ट वाला भारत में लॉन्च, दाम 10000 से भी कम

Processor- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

Display- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ ला सकती है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Camra- लावा का नया 5G स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

Betray- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला सकती है।

Read this also: Samsung Galaxy S23 FE coming soon with great features

Color- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर में लाया जा सकता है।

Lava Blaze 5g अच्छा है या नहीं?

Lava Blaze 5G अपने स्वच्छ एंड्रॉइड अनुभव, तेज़ प्रदर्शन और उल्लेखनीय बैटरी जीवन से प्रभावित करता है। यह डिवाइस एक प्रीमियम अहसास और एक अच्छा 50MP कैमरा प्रदान करता है, लेकिन एक बिना किसी बकवास, बजट-अनुकूल दैनिक ड्राइवर के रूप में चमकता है।

Also Read: Vivo Y01 Mobile: VIVO’s Rs 9000 smartphone will give you fun, metal features will be available with 5000mAh powerful battery!

क्या Lava Blaze 5g फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है?

lava-blaze-2-5g-launch-date-india-

डिवाइस में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसका वजन लगभग 207 ग्राम और माप 165.3×76.

Also Read: Samsung Galaxy M34 5G phone with monster battery, camera launched in a new variant, check price and offer details