HomeEntertainmentBollywoodKhan Sir: पटना वाले खान सर का कौन सा किस्सा सुनकर इमोशनल...

Khan Sir: पटना वाले खान सर का कौन सा किस्सा सुनकर इमोशनल हो गए कपिल शर्मा

हमें फॉलो करें

Patna Wale Khan Sir: मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में जल्द ही पटना के मशहूर खान सर आने वाले हैं. यहां खान सर बच्चों की शिक्षा पर बात करेंगे. जिसे सुनकर कपिल और अर्चना इमोशनल हो जाएंगे. खान सर कपिल शर्मा शो में बोल रहे थे कि एक लड़की मेरे पास आई और बोली कि हम शाम वाले बैच में पढ़ते हैं, प्लीज आप बैच को सुबह में कर दीजिए। खान सर कहते हैं कि एक आदमी के लिए कैसे कर दें, फिर वो लड़की कहती है कि हमको शाम में बर्तन मांजने जाना होता है, शाम वाला बैच चला तो हम पढ़ नही पाएंगे।

- Advertisement -

फिर खान सर कहते हैं कि एक लड़का बालू बेचता था, नाव को खुद खींच कर लाता था, उसी पैसे से वो मेरा फीस देने आया तो मेरा हाथ कांप गया। ये सब जब खान सर बोल रहे थे तो सारे लोग रो रहे थे, कॉमेडी के बादशाह कपिल के पास कोई शब्द नहीं था। अर्चना पूरन सिंह एकदम खामोश।

हम जब देखे तो आंसू आ गया, एकदम से रोने लगे। आंसू पोछे और माइक उठाकर ये कहानी सुना दिए। इच्छा थी कि 4 5 लाख लोग इसको देखे, इससे कुछ सीखे, खान सर होने का मतलब समझे। भगवान मेरा सुने, 12 हजार से ज्यादा लोग इस विडियो को लाइव देख रहे हैं अभी। 1 मिलियन क्रॉस कर चुका है। खान सर को धन्यवाद कि उनके जैसे शिक्षक है, कपिल को धन्यवाद कि जिस काउच पर वही सिर्फ वही बैठते हैं जिन्हे ठुमका लगाना आता हो, वहां आपने मार्कर और बोर्ड वाले आदमी को बुलाया। हमारा भारत बदल रहा है।

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एक एपिसोड को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यह शो टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर रहता है. इसमें हर हफ्ते नये-नये सेलेब्स आते हैं और हंसी के ठहाके लगते हैं. आने वाले एपिसोड में पटना के खान सर यानी फैजल खान बतौर गेस्ट बनकर आएंगे. इसके अलावा उनके साथ मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव नजर आएंगे. यहां खान सर कई राज खोलते दिखाई देंगे.

- Advertisement -

सोनी की ओर से द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. इसमें खान सर बताते हैं कि कैसे उन्होंने यूपीएससी को छात्रों के लिए पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी. उन्होंने अपने संस्थान में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की कहानियों को भी साझा किया, उन्होंने कहा, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए. मैंने पूछा कि क्यों, जिस पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं.” ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं