Karachi to Noida: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी अब गली- गली में फेमस हो गई है। सीमा हैदर और सचिन पर जो फिल्म बनने जा रही है उस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है।
पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर की चर्चा आजकल सब जगह हो रही है। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी अब गली- गली में फेमस हो गई है।
Seema Haider auditions for her movie ‘Karachi to Noida’
मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन पॉपुलर हो गये हैं। पॉपुलर होने के बाद अब सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाई जा रही है।
इससे पहले सीमा को कई फिल्म मेकर्स ने ऑफर दिए थे। अब सीमा हैदर और सचिन पर जो फिल्म बनने जा रही है उस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है।
पोस्टर रिलीज कर सीमा हैदर और सचिन फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन भी शुरु हो गए हैं फिल्म की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अमित जानी बना रहे हैं फिल्म
डायरेक्टर अमित जानी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ को बना रहे हैं। फिल्म ‘कराची टू नोएडा को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस में बनाया जायेगा। अमित ने 8 अगस्त को इस बात का खुलासा किया थे।
सीमा हैदर अपनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में लीड रोल में दिखायी देंगी। बता दें सीमा हैदर एक दूसरी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं जिसको अमित जानी ही बनाने वाले हैं।
राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही फिल्म ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ में सीमा हैदर को लिया गया है। कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी।
इन दिनों भारत और पाकिस्तान की मीडिया चैनल्स में सीमा हैदर की लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है। सीमा हैदर का कहना है कि साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिंग PUBG के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे।