Home Entertainment Bollywood सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म ‘Karachi...

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म ‘Karachi to Noida’ के ऑडिशन शुरू: देखें VIDEO

387
Karachi to Noida

Karachi to Noida: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी अब गली- गली में फेमस हो गई है। सीमा हैदर और सचिन पर जो फिल्म बनने जा रही है उस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है।

पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर की चर्चा आजकल सब जगह हो रही है। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी अब गली- गली में फेमस हो गई है।

Seema Haider auditions for her movie ‘Karachi to Noida’

Seema and Sachin's fight again, the video of the audition

मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन पॉपुलर हो गये हैं। पॉपुलर होने के बाद अब सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाई जा रही है।

इससे पहले सीमा को कई फिल्म मेकर्स ने ऑफर दिए थे। अब सीमा हैदर और सचिन पर जो फिल्म बनने जा रही है उस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है।

पोस्टर रिलीज कर सीमा हैदर और सचिन फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन भी शुरु हो गए हैं फिल्म की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Also Read: Contestants of Miss Universe Indonesia accused of sexual harassment against the organizers, police filed a case

अमित जानी बना रहे हैं फिल्म

डायरेक्टर अमित जानी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ को बना रहे हैं। फिल्म ‘कराची टू नोएडा को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस में बनाया जायेगा। अमित ने 8 अगस्त को इस बात का खुलासा किया थे।

सीमा हैदर अपनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में लीड रोल में दिखायी देंगी। बता दें सीमा हैदर एक दूसरी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं जिसको अमित जानी ही बनाने वाले हैं।

राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही फिल्म ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ में सीमा हैदर को लिया गया है। कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी।

इन दिनों भारत और पाकिस्तान की मीडिया चैनल्स में सीमा हैदर की लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है। सीमा हैदर का कहना है कि साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिंग PUBG के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे।

Also Read: Don’t even dare to watch this Hot Web Series without headphones, you will be filled with intimate scenes, you will enjoy a lot if you are alone.