India Won Kabaddi Gold: भारत ने एशियन गेम्स के मेंस कबड्डी इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने विवादों से घिरे फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से हरा दिया। भारत के अब तक 28 गोल्ड सहित 103 मेडल हो गए हैं। दोनों टीमें जब 28-28 की बराबरी पर थी तब पॉइट्स को लेकर विवाद हो गया। मैच सस्पेंड करना पड़ा था। विवाद सुलझने के बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ और भारत ने गोल्ड जीत लिया।
भारत को दिन के अन्य गोल्ड पुरुष क्रिकेट, आर्चरी (2 गोल्ड), बैडमिंटन और महिला कबड्डी में मिले। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है।
कबड्डी विमेंस और मेंस टीम को गोल्ड(India Won Kabaddi Gold)
भारतीय विमेंस कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं मेंस टीम ने ईरान को 33-29 से हरा कर गोल्ड(India Won Kabaddi Gold) जीता।
बारिश में धुला क्रिकेट फाइनल, बेहतर सीडिंग के कारण भारत को गोल्ड
अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे मेंस क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। भारत को टॉप सीडिंग टीम होने की वजह से विजेता घोषित किया गया। इस मैच में एक ही पारी पूरी हो पाई जिसमें अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे। भारत की पारी शुरू नहीं हो सकी।
Also read: Asian Games 2023: भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 9 साल बाद जीता गोल्ड, फाइनल में जापान को पीटा
बैडमिंटन में सात्विक-चिराग ने जीता गोल्ड
इससे पहले बैडमिंटन के मेंस डबल्स इवेंट में सात्विक-चिराग की जोड़ी(India Won Kabaddi Gold) ने भारत को गोल्ड जीता। इसके बाद महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। यह इस इवेंट में भारत 100वां मेडल था।
चीन के गुवांगझोउ में चल रहे इस एशियन गेम्स में भारत को 24 सितंबर को शूटिंग में पहला पदक मिला था। इसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। इससे पहले 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे।
तीरंदाजी इवेंट्स में दो गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज: 7 अक्टूबर को दिन की शुरुआत आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस इवेंट में दो मेडल के साथ हुई। भारत को पहला मेडल आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस में अदिति गोपीचंद स्वामी ने दिलाया। ब्रॉन्ज मेडल(India Won Kabaddi Gold) के लिए हुए इस मैच में अदिति ने मलेशिया की रतिह फदली को 146-140 से हराया।
Also Read: IND vs AFG Final, Asian Games 2023: भारत ने जीता गोल्ड मेडल, बारिश के कारण मैच हुआ रद्द