Cricketer Prithvi shaw: भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए क्रिकेटर के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के साथ हुई मारपीट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है। ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल का मेडिकल भी कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिल को शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस अभी और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
इस मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें 7 लोगों के खिलाफ शिकायत है। इन लोगों पर ये आरोप है कि उन्होंने शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ा और मारपीट की। इस दौरान शॉ कार में मौजूद थे। इसके बाद मामले को दबाने और झूठा केस बनाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की भी मांग की।
सेल्फी के चक्कर में हुआ बवाल(Cricketer Prithvi shaw)
Prithvi Shaw is a great example of how to distroy your own career…
Viral videos on social media are so shameful for a young talent like him…
Not going to post that video and requesting the same to all. #PrithviShaw #PrithviShaw pic.twitter.com/Aofa6MLhLV
— Ram Charan 🏹🚩 (@nobuddy97421879) February 16, 2023
पृथ्वी शॉ और कुछ लोगों के बीच बुधवार (15 फरवरी) को मुंबई के सहारा स्टार होटल में सेल्फी को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद 8 लोगों ने शॉ के दोस्त की कार पर हमला करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्त आशीष और बृजेश के साथ डिनर के लिए एक होटल में गए थे, जहां कुछ लड़कों और लड़कियों के साथ सेल्फी को लेकर उनका झगड़ा हुआ है। शॉ के दोस्त आशीष यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ लोग सेल्फी लेने के लिए आए थे और शॉ ने उनके साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन फिर पूरा ग्रुप सेल्फी लेने के लिए आ गया, जिस पर शॉ ने उन्हें सेल्फी(Cricketer Prithvi shaw) देने से मना कर दिया, ये कहते हुए कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर करने आए हैं।
Cricketer Prithvi shaw से हाथापाई करने वाली लड़की गिरफ्तार, बीच सड़क पर हुआ था हंगामा; देखें VIDEO #PrithviShaw #IndianCricketTeam @PrithviShaw #Sapnagill #SapnaGil pic.twitter.com/VuWxvqNKY4
— Stayupdate (@Stayupdate1) February 16, 2023
शॉ के मना करने के बाद विवाद बढ़ गया और मैनेजर ने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। जिसके बाद जब हम शॉ के साथ बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े थे, जिसके बाद उन्होंने पीछा करते हुए कार का शीश तोड़ दिया। इस बीच Cricketer Prithvi shaw और लड़की के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शॉ और लड़की एक डंडे को छीनने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में सना गिल और शोभित ठाकुर सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया है।
वकील ने शॉ पर लगाया मारपीट का आरोप
Update on Prithvi Shaw case.
Ali kasif Khan, lawyer of Sapna Gill who involved in clash with Indian cricketer #PrithviShaw. pic.twitter.com/8ZCW7LDjgc
— Anshul Talmale (@TalmaleAnshul) February 16, 2023
सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़की से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इसमें से एक आरोपी, सपना गिल ने आरोप लगाया कि पृथ्वी शॉ हाथ में बेसबॉल के डंडे लिए हुए थे, जब उसने और उसके दोस्तों ने महिला पर हमला किया। सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने पृथ्वी शॉ पर ही मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सपना के साथ पृथ्वी शॉ ने मारपीट की है। पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा भी दिख रहा है। शॉ के दोस्तों ने मारपीट की(Cricketer Prithvi shaw)।
Also Read: Hardik-Natasha Marriage: Hardik Pandya-Natasha married in Udaipur See Photos