HomeEntertainmentBollywoodCelebs Married to Gym Trainers: आमिर खान की बेटी आयरा के अलावा...

Celebs Married to Gym Trainers: आमिर खान की बेटी आयरा के अलावा इन एक्‍ट्रेस का भी आया अपने जिम ट्रेनर पर दिल

हमें फॉलो करें

Actresses Married to Gym Trainers: मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने लव मैरिज की है। किसी ने अपने को-एक्टर संग ब्याह रचाया तो किसी ने फिल्मी दुनिया से बाहर जीवनसाथी चुना। कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिनका दिल जिम ट्रेनर्स पर आया। इनमें से कुछ ने शादी रचा ली तो किसी का ब्रेकअप हो गया। आइए डालते हैं एक नजर:

- Advertisement -

Devoleena Bhattacharya and Sawnaz Khan

Devoleena Bhattacharya Shanwaz khan

Devoleena Bhattacharya: दिसंबर 2022 में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी रचाई। शाहनवाज जिम में देवोलीना को ट्रेन किया करते थे। अभी हाल ही में टीवी शो साथ निभाना साथिया फेम एक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्‍हें गोपी बहू के किरदार में खूब पॉपुलर्टी मिली। देवोलीना ने दिसंबर महीने में अचानक अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। हालांकि लोग देवोलीना का उनके साथ सीरियल कर रहे को एक्‍टर से अफेयर के दावे कर रहा था। लेकिन देवालीना ने धर्म के बंधन को तोड़ते हुए अपने मुस्लिम ट्रेनर को दिल दे बैठी और शादी रचा लिया। मुस्लिम लड़के से शादी करने पर देवोलीना बहुत ट्रोल भी हुई थीं।

Ira Khan and Nupur Shikare

Celebs Married to Gym Trainer

Ira Khan: आमिर खान की बेटी इरा खान ने नूपुर शिखारे संग सगाई कर ली है। नूपुर भी जिम ट्रेनर हैं। अक्‍टूबर 2022 में नुपुर शिखरे ने आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था। आयरा आार नूपुर शिखरे की मुलाकात लॉकडाउन में हुई थी। उस समय आमिर खान की बेटी डिप्रेशन से जूझ रही थी। उसी समय इन दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में प्‍यार हो गया और दोनों साथ रहने लगे। नूपुर शिखरे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के ट्रेनर है। आयरा से पहले नूपुर शिखरे आयरा के पापा आमिर खान के ट्रेनर थे। इसके अलावा सुष्मिता सेन के भी नूपुर शिखरे ट्रेनर रह चुके हैं।

- Advertisement -

Sushmita Sen and Rohman Shal

sushmita-sen-working-out-with-her-boyfriend-hit-the-gym

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी संग रिलेशनशिप में हैं। ललित मोदी से पहले सुष्मिता का लंबे समय तक रोहमन शॉल संग अफेयर रहा। सुष्मिता के कई वीडियो जिम में एक्‍सरसाइज करते हुए रोहनम के साथ वायरल भी हुए थे। हालांकि बीते साल सुष्मिता का रोहनम से ब्रेकअप हो गया और रोहनम जो पहले सुष्मिता के साथ ही उनके घर में रह रहे थे वो ब्रेकअप के बाद घर छोड़कर चले गए थे। वहीं पिछले दिनों ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी बड़ी ही क्‍लोज फोटोज शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया था हालांकि सुष्मिता ने इस दावे से सिरे से इंकार कर दिया था।

Nigar Khan and Sahil Khan

Nigar Khan sahik khan

Nigar Khan: एक्ट्रेस निगार खान ने साहिल खान से शादी की थी। कभी बॉलीवुड में एक्टिंग करने वाले साहिल खान जिम ट्रेनर हैं।

Ayesha Shroff and Sahil Khan

Sahil-Khan-Ayesha-Shroff

Ayesha Shroff: जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी साहिल खान संग जुड़ चुका है। बकौल साहिल आयशा का उनसे अफेयर था वहीं आयशा का कहना था कि साहिल गलत बोल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं