Modi Ka Parivar: लालू यादव के ‘मोदी का परिवार क्यों नहीं’ बयान पर पलटवार, भाजपा नेताओं ने बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखा

Date:

- Advertisement -

Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। बिहार में जन विश्वास महारैली के दौरान रविवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख है।

BJP नेताओं ने नाम के आगे लिखा ‘मोदी का परिवार(Modi Ka Parivar)’

Modi Ka Parivar

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान के अगले दिन मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री नितिन गड़करी और सीएम योगी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर बायो (Modi Ka Parivar) बदल लिया है। भाजपा नेताओं ने अपने बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। यह पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया है।

Modi Ka Parivar

- Advertisement -

Lok Sabha Elections 2024: लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद PM मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार है। उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा लिया। बीजेपी अब इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है

- Advertisement -

Also Read: बिहार की रानी ‘मनीषा’ ने बनीं विनर, सेट से लीक हुआ ट्रॉफी के साथ धमाकेदार वीडियो

पीएम मोदी ने तेलंगाना में लालू यादव के परिवार (Modi Ka Parivar) वाले के बयान पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के नेता घबरा रहे हैं, मैं परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो कहते हैं मोदी का कोई परिवार नहीं है, कल कहेंगे आपको कभी सजा नहीं हुई, आप इसलिए राजनीति में नहीं आये, तेलंगाना के भाइयों और बहनों, मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है।

मोदी ने आगे कहा, “देश के सभी लोग मुझे अपना मानते हैं, मेरे अपने परिवार की तरह हैं। इसलिए मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।”

Also Read: Nishu Deshwal Death: Fatal Tractor Stunt for Social Media Video Shoot

प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है! मेरे देश के लोग मुझे बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं। देश मेरे हर पल का हिसाब रखता है। लाखों लोगों ने मुझसे कहा है कि इतना काम मत करो, थोड़ा आराम करो। लेकिन, मैं नहीं रुकूंगा… मैंने एक सपना लेकर अपना घर छोड़ा था और वो था हर पल आपके लिए समर्पित करना। मैं इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा कि मैं अपने लिए कोई सपना नहीं देखूंगा…बल्कि आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे!”

Also Read: Pawan Singh क्यों चुनाव लड़ने से किया इंकार, जानिए क्यों टिकट मिलने के बाद वापस लिया नाम

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Aus vs Eng Ashes 2025: England’s Captain Stokes Stars in Record 19-Wicket Ashes Opener

Aus vs Eng Ashes 2025: England, after choosing to...

Vaibhav Suryavanshi Heartbroken as Jitesh Sharma’s Mistakes Cost India A Against Bangladesh

India A vs Bangladesh A: Vaibhav Suryavanshi looked visibly...

Hidma Dead: हिड़मा मारा गया, 12 साल बाद झीरम घाटी नरसंहार के मुख्य आरोपी का अंत

Hidma Dead: हिड्मा का जन्म करीब 1981 में छत्तीसगढ़...