Home Entertainment Bollywood Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर बेहद इमोशनल हुई, मनीषा रानी और...

Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर बेहद इमोशनल हुई, मनीषा रानी और उनके पापा की बॉन्डिंग देख

409
Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2 में फैमिली वीक शुरू हो चुका है। सबसे पहले अविनाश सचदेव की मम्मी उनसे मिलने पहुंचीं। उनके बाद घर में मनीषा रानी के पापा की एंट्री हुई। जहां मनीषा, एल्विश की मम्मी के साथ पापा की सेटिंग कराने लगीं, वहीं बेबिका ने हाथ देखकर बताया कि मनीषा के पापा की दूसरी शादी होगी।

बेबिका बोलीं-मनीषा के पापा की दूसरी शादी का योग(Babika said – sum of Manisha’s father’s second marriage)

Bigg Boss OTT 2

वहीं बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी के पापा का हाथ देखा और बताया कि उनकी दूसरी शादी का योग है। यह सुनकर मनीषा खुशी ने नाचने लगती हैं। पापा के घर में आने के बाद मनीषा काफी खुश हो जाती हैं। वह बार-बार उनसे पूछती रहती हैं कि क्या उन्हें घर के बाहर फीमेल अटेंशन मिल रही है? क्या लड़कियां और महिलाएं उन्हें देखती हैं?

एल्विश की मम्मी से पापा की सेटिंग करवाने लगीं मनीषा(Bigg Boss OTT 2)

हद तो तब हो जाती है जब मनीषा अपने पापा की सेटिंग एल्विश यादव की मम्मी से करवाने की बात छेड़ती है। यह देखकर मनीषा के पापा भी हंस पड़ते हैं। वहीं अभिषेक इस बात पर मनीषा से कहते हैं, ‘पागल है? फिर तो हम भाई-बहन हो जाएंगे।

घरवालों से मिले कंटेस्टेंट्स(Contestants met family members)

बिग बॉस ओटीटी हाउस में सबसे पहले अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव को अपनी मांओं से मिलने का मौका मिला। वहीं, मनीषा रानी के पापा उनसे मिलने आए। फैमिली के साथ हुए इस रीयूनियन को देखकर बाकी घरवाले भी भावुक हो गए, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान जिया शंकर नजर आईं।

मनीषा से मिलने आए उनके पापा(Her father came to meet Manisha)

Also Read: Bigg Boss OTT 2: This contestant became the first finalist of Bigg Boss OTT 2, hearing the name would not believe the ears

मनीषा रानी और उनके पिता का प्यार भरा रिश्ता देखकर जिया शंकर बेहद इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने मनीषा से कहा कि उनके पापा बहुत प्यारे हैं। इस पर मनीषा ने जिया को गले लगा लिया और कहा कि उनकी मां भी जल्द आएंगी। मनीषा के पापा के जाने के बाद जिया अकेले बैठकर काफी देर तक रोती रहीं।

इमोशनल हुईं जिया(Jiya became emotional)

बता दें के जिया शंकर ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने परिवार को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि वो एक ब्रोकन फैमिली से आती हैं। जिया जब 13 साल की थी तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। शो में जिया ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं करतीं और शंकर उनका असली नाम नहीं है।

Also Read: Bigg Boss OTT 2: Babyka and Abhishek are distanced from each other due to Jiya’s arrival as a friend.