Home Entertainment Bollywood Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में आया...

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में आया बड़ा ट्वीस्ट, विनर की रेस से बाहर हुईं अंकिता लोखंडे

248
Bigg Boss 17 Finale Live

Bigg Boss 17 Winner: Bigg Boss 17 Grand Finale: कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जारी है। इस शो से अरुण माशेट्टी के बाद अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। अब शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट में अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा के नाम शामिल हैं।

Bigg Boss 17 Winner

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में एक बड़ा ट्वीस्ट आ गया है। शो से फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे एक्विट हो गई हैं। अंकिता के घर से बाहर आने के बाद से अब फिनाले की ये रेस और भी अधिक दिलचस्प हो गई है। ऐसे में अब सलमान खान के शो को टॉप-3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं, जो मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा है। अब देखना ये है इनमें से कौन विजेता बनेगा।

Bigg Boss 17 Winner Live: क्या जन्मदिन पर चमकेगी मुनव्वर फारूकी की किस्तम

 बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के खास दिन पर मुनव्वर फारूकी का जन्मदिन भी है। ऐसे में उनके फैंस को इस बात की उम्मीद है कि शायद वो विनर बन जाएं। मुनव्वर की बहन ने भी उनको विनर बनते हुए देखना चाहती हैं।

Bigg Boss 17 Live: जैकी दादा बन कृष्णा अभिषेक ने फिनाले में कॉमेडी से जमाया रंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर से बिग बॉस 17 फिनाले में शिरकत की है। इस दौरान कृष्णाजैकी दादा बनकर आए हैं और उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी समेत तमाम फैंस का मनोरंजन किया है।

Bigg Boss 17 Live: अरुण के बाद अब किसकी बारी, फिनाले की रेस से गायब होगा ये नाम

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से अरुण माशेट्टी के बाहर होने के बाद अब और एक्विशन होने वाला है। थोड़ी ही देर में बिग बॉस के घर और फिनाले की रेस से एक और सदस्य का नाम गायब होने वाला है।

Bigg Boss 17 Live: सलमान खान के शो में पहुंचे माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी

अरुण माशेट्टी के बिग बॉस सीजन 17 फिनाले से एक्विट होने के बाद शो में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी की एंट्री हुई है। सलमान खान ने माधुरी के साथ माहौल काफी रंगीन बना दिया है। माधुरी और सुनील अपने अपकमिंग डांसिंग रियलिटी शो डांस दिवाने के लिए आए हैं।

Also Read: बिग बॉस 17 फाइनल वोट परिणाम| मतदान रुझान