Anand Mohan Singh: आनंद मोहन काफी उत्तेजित दिख रहे थे। वह भड़कते हुए कह रहे थे हट..हट..हटो पीछे…जाने दो। उनके कार्यकर्ता उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए थे लेकिन आनंद मोहन मानने को तैयार नहीं थे। फिर मंच से बताई गुस्से की वजह।
मीडिया पर भड़के Anand Mohan Singh:
इस दौरान कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब मीडियाकर्मी कार्यक्रम के दरम्यान भड़के आनंद मोहन और उनके समर्थकों द्वारा मान मनौव्वल का कवरेज करने पहुंचे तो आंनद मोहन मीडिया कर्मियों पर भड़क गये. कैमरा बंद करने की धमकी देने लगे. समर्थकों के मान मनौव्वल के बाद आनंद मोहन शांत हुए. जिसके बाद फिर वो कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित हुए और वहां मौजूद लोगों को मंच से संबोधित करते हुए गुस्सा होने की बात पर लीपापोती करने लगे.
कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटने का आक्रोशः
आनंद मोहन(Anand Mohan Singh) ने कहा कि आज हमारा गुस्सा इस बात को लेकर था कि इस चिलचिलाती धूप में हमारी बात को सुनने के लिए इतने लोगों का जनसैलाब उमड़ा था. आप लोगों से संवाद करने आए थे कि जन जन तक अपनी बात कैसे पहुंचाए लेकिन, इतनी संख्या के बावजूद भी ये हॉल नहीं भरा. कार्यक्रम को जिस तरह से संचालित करना चाहिए वो भी ठीक ढंग से नहीं हो पाया तो मीडिया के लोग क्या लिखेंगे कि इतने सालों बाद आंनद मोहन आरा आएं और उनके कार्यक्रम में भीड़ नदारद रही. इस बात पर मुझे गुस्सा था.
विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा पर बड़ा असर
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि विपक्षी बैठक से भाजपा पर बड़ा असर पड़ रहा है। सबसे पहले वो INDIA का नाम बदल रहे है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लेकिन आपने शुरू किया था स्टार्टअप इंडिया, साइनिंग इंडिया, मेक इनइंडिया ये सब भाजपा ने ही शुरू किया था। आज के दिनों में जरूरत पड़ रही है बदलने की.. क्योंकि घबराहट है।
डर जिससे डरता है…उसका नाम आनंद मोहन है
हम अपमान का हिसाब करते हैं और एहसान भी सूद समेत वापस करते हैं। जाइए सुप्रीम कोर्ट से Anand Mohan Singh डरने वाला नहीं है। डर जिससे डरता है उसका नाम आनंद मोहन है। जो डर गया मानो मर गया। उन्होंने कहा कि जिसने चरित्र हनन करने के लिए मेरे पीछे मीडिया को छोड़ा वह संभल जाए। आनंद मोहन जेल में बिस्तर छोड़ कर आया है, मर्द का एक पैर 24 घंटे जेल में होता है। हम डरने वाले नहीं हैं, लड़ने वाले हैं।
जेल में बिस्तर छोड़कर आया हूं…
आनंद मोहन ने मंच से बयान दिया कि मैं अमित शाह से नहीं डरता हूं। जब डर गया तो आनंद मोहन सिंह कैसा। नीतीश कुमार ने कानून में बदलाव लाकर आप लोगों के बीच आनंद मोहन को खड़ा किया। हम राजपूत हैं लड़ते हैं तो ताल ठोक कर लड़ते हैं,अगर मिलते हैं तो दिल खोलकर मिलते हैं।
Also Read: Khesari Lal Yadav अब गाना नहीं गा पाएंगे ! Delhi High Court ने सुनाया फैसला