Home Entertainment Bollywood Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर हुई...

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर हुई थी महिला की मौत

203
Allu Arjun Arrested

Allu Arjun Arrested: Allu Arjun को हैदराबाद भगदड़ केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. Pushpa 2 के प्रीमियर पर हुई भगदड़ केस में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Allu Arjun को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. और उनके बच्चे घायल हो गए थे. उस वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. बाद में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया था. इसी के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Allu Arjun Arrested

04 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो (Pushpa 2: Premiere Show) के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मामला हैदराबाद के ‘संध्या थियेटर’ का था. अल्लू भी इस थिएटर में मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच हो-हल्ला कट गया था.

Read More: अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया का हाथ जोड़े

इंडिया टुडे से जुड़ी रिपोर्टर अप्रूर्वा के मुताबिक अल्लू अर्जुन को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105,118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट निकला है. खबरें ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, हैदराबाद के दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने बच्चों, श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर शो देखने गई थीं. जब अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे, तो फैंस उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिससे भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने से पहले रेवती को CPR दिया गया. मगर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस स्टेशन में एक्टर से होगी पूछताछ(Allu Arjun Arrested)

इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल था. इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने दुख भी जताया था. अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से पूरी ‘पुष्पा 2’ की टीम दुखी है. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

https://twitter.com/i/status/1865063351451292062