साहिल शुक्ला का कमरा देख कर आप को आसानी से समझ आ जाएगा कि एक अंधविश्वासी के दिमाग में क्या चलता है. वो क्या सोचता है? उसके आसपास की चीजें कैसी होती है
Meerut Saurabh Kumar Murder Case: कत्ल के लिए वध शब्द का इस्तेमाल करना. सौरभ के दोनों हाथों की हथेलियां काट देना. सौरभ के सीने पर पहला वार मुस्कान के हाथों से करना और फिर सौरभ का कटा हुआ सिर और दोनों हथेलियां अपने घर ले जाना. मेरठ पुलिस अभी इन पहेलियों को सुलझाने की कोशिश में लगी ही थी कि फिर मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का कमरा सामने आ गया, जिसके दरो दीवार देखने के बाद ये सवाल भी उठने लगा कि सौरभ की हत्या के पीछे की वजह तंत्र-मंत्र या जादू टोने या कुछ और है? साथ ही इस मामले में अब मुस्कान के घरवाले भी सवालों के घेरे में आ गए है. ये पूरा मामला अभी भी उलझा हुआ है.
स्कूल टाइम से ही दोस्त थे साहिल और मुस्कान
साउथ की एक सुपरहिट फिल्म है डीजे. पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन फिल्म के हीरो. इस फिल्म में एक कैरेक्टर है 20 साल पहले मर चुकी अपनी मां से अब भी बात करता है. मेरठ में एक अंधविश्वासी प्रेमी का घर है. नाम है साहिल शुक्ला(Meerut Saurabh Kumar Murder Case). उसकी मां को मरे भी कई बरस बीत चुके हैं. पर साहिल स्नैपचैट पर आज भी अपनी मां से बात करता है. साहिल की स्कूल टाइम की दोस्त और प्रेमिका है मुस्कान. जिसे साहिल के बारे में ये पता था कि वो अपनी मुर्दा मां से अब भी बातें करता है. साहिल को कंट्रोल में रखने के लिए मुस्कान ने भी साहिल(Saurabh Kumar murder case) की मां के नाम से स्नैपचैट पर एक अकाउंट खोला. और साहिल की मां बन कर साहिल से बातें करने लगीं.
साहिल के कमरे का मंजर
पुलिस की कहानी तो आप समझ गए. अब कहानी की गहराई में जाने के लिए ज़रूरी है अंधविश्वासी प्रेमी साहिल के घर को समझना. उसका कमरा देख कर आप को आसानी से समझ आ जाएगा कि एक अंधविश्वासी के दिमाग(Meerut Saurabh Kumar Murder Case) में क्या चलता है. वो क्या सोचता है? उसके आसपास की चीजें कैसी होती हैं? 10 बाई 10 का कमरा. कमरे के दरवाजे से ही कमरे की कहानी शुरु हो जाती है. कमरे की तरफ कदम बढ़ाते ही पहले कदम पर मौजूद इस दरवाजे से आप नज़रें चुरा ही नहीं सकते. नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार. तो दरवाज़े पर स्वागत इसी लाइन से होता है.
क्या आदियोगी है साहिल(Meerut Saurabh Kumar Murder Case)?
अब दरवाजा खुलता है. कमरे में दाखिल होते ही सामने दीवार पर भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाई देती है. तस्वीर भगवान शिव के आदियोगी(Saurabh Kumar murder case) अवतार की है. तमिलनाडू के कोयंबटूर में मौजूद आदियोगी(Meerut Saurabh Kumar Murder Case) वही होते हैं जो योग साधना करना चाहते हैं. यानि शांति चाहते हैं. साहिल के कमरे में सोफे पर एक स्केच है. जो साहिल का है, जिसे उसने खुद बनाया है. पहली नज़र में ही कमरे में बिखरे सामान को देख कर अंदाजा लग जाता है कि ये किसी बैचलर का ही कमरा है. कोई भी चीज तो अपनी जगह पर नहीं है.
साहिल के कमरे में शैतानी तस्वीर!
कमरे में दो दरवाजे और दो खिड़कियां हैं. खिड़कियां पर्दे से ढकी हुई हैं. ताकि रोशनी कमरे में कम से कम आए. शायद साहिल को अंधेरा ज्यादा पसंद था. अंदर एक कुर्सी, एक टेबल और सोफा(Saurabh Kumar murder case) कम बेड रखा हुआ है. सोफे के ठीक ऊपर दीवार पर इस कमरे की सबसे अजीब चीज है एक सैटेनिक पिक्चर. यानि पैशाचिक तस्वीर. इस शैतानी(Meerut Saurabh Kumar Murder Case) तस्वीर के ठीक ऊपर ब्लैक मैजिक स्टार है, जिसपे 5 बार 6 लिखा हुआ है. साथ ही कुछ जंजीर है जो नीचे जाकर जुड़ रही हैं. इस तरह की तस्वीर अक्सर वही लोग लगाते हैं जो ब्लैकि मैजिक यानि काला जादू में विश्वास रखते हैं.
दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र
आगे दीवार पर दो हाथ बने हैं. एक के हाथ में सिगरेट(Saurabh Kumar murder case) है. एक हाथ पर लिखा है पफ..पफ..पास. यानि सिगरेट पियो और आगे पास कर दो. नीचे टेबल पर ऐशट्रे है, जिसमें कई सिगरेट्स के बड्स पड़े हैं. टेबल पर सिगरेट, बीड़ी, लाइटर माचिस पड़ी है. आगे दीवार पर भगवान गणेश की एक छोटी सी आकृति बनी हुई है. और साथ में ही भगवान शिव की एक और तस्वीर है. दीवार पर वहीं आदियोगी, माहदेव, ओम नम: शिवाय और बूम शंकर लिखा है. शिव जी की तस्वीर के साथ ही एक पेड़ भी है. जिसपे ओम बना है. पेड़ से एक पिंजरा लटका है. कई पक्षी पेड़ पर है.
तंत्र-मत्र, जादू-टोना में विश्वास
और इन सबके ठीक ऊपर साहिल की अपनी मां के साथ एक तस्वीर टंगी हुई है. दरवाजे के ठीक बगल में एक बोर्ड लगा है जिसपर लिखा है यू कांट ट्रिप विद अस. यानी आप हमसे उलझ नहीं सकते. वहां भी एक शैतानी तस्वीर बनी हुई है. कमरे में चांद से लटकता हुआ एक अजीब से आकार का जानवर भी नजर आ रहा है. साहिल के इस कमरे को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो तंत्र-मत्र, जादू-टोना में विश्वास रखता था. और नशे का आदि था. और इसी कमरे का सच बाहर आने के बाद अब मेरठ पुलिस इस पहलू से भी मामले की जांच कर रही है कि सौरभ के कत्ल के पीछे धोखा और फऱेब के साथ जादू-टोना का भी तो एंगल नहीं है?
मुस्कान से ही करना चाहता था सौरभ का ‘वध’
सौरभ के कत्ल से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं, जो इशारा करती हैं कि साहिल के अंधविश्वासी होने की वजह से कत्ल भी उसी तरीके से किया गया. जैसे साहिल जब भी मुस्कान से सौरभ के मारने की बात करता तो कभी हत्या या कत्ल शब्द का इसतेमाल नहीं करता. वो यही कहता कि उसे सौरभ का वध करना है. इतना ही नहीं वो ये भी चाहता था कि ये वध उसके हाथों से ना हो. बल्कि ये वध खुद मुस्कान करे. वो भी अपने हाथो से. खंजर उतारने वाली बात शायद वो अंधविश्वास ही था कि साहिल ने मुस्कान के हाथ से तीन बार सौरभ के सीने में खंजर उतारा. इन तीन वार से ही सौरभ की मौत हो चुकी थी.
हथेलियां और सिर काटकर साथ ले गया था साहिल
फिर भी साहिल ने अपने हाथों से सौरभ(Saurabh Kumar murder case) का सिर काट कर उसे धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं अमूमन लाश को किसी फ्रिज या बैग में ठूंसने के लिए ही कातिल लाश के टुकड़े करता है. हाथ-पैर काट देता है ताकि लाश बैग या फ्रिज में आसानी से आ जाए. मगर यहां साहिल सौरभ के हाथ नहीं काटता. बल्कि सिर्फ उसकी दोनों हथेलियां(Meerut Saurabh Kumar Murder Case) काटता है. हथेली काटने का मतलब अब तक पुलिस समझ नहीं पाई है. पुलिस के गले ये बात भी नहीं उतर पा रही है कि जब पूरी लाश इतने बड़े ड्रम में ही रखना था तो फिर सौरभ का सिर और हथेली काटने की क्या जरूरत थी?
मुस्कान के माता-पिता पर भी उठ रहे सवाल!
मीडिया के सामने आकर रो-रोकर अपनी कातिल बेटी के लिए फांसी की मांग करनी वाली कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां है. सौरभ के परिजनों द्वारा पैसों को लेकर मुस्कान के घर वालों पर लगाए गए सभी आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है. जिस मां ने अपने दामाद की मौत पर आंसू बहाए, इंसाफ की गुहार लगाई, वही अब सवालों के घेरे में है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ(Meerut Saurabh Kumar Murder Case) के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. पुलिस के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे. इससे पहले भी कब-कब और कितने पैसे भेजे गए, इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ, ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.