KKR Vs SRH Highlights: IPL 2024 Final मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती। चेपॉक स्टेडियम में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी।
KKR Vs SRH Highlights
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 39 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेंकटेश और गुरबाज ने नहीं दिया हैदराबाद को वापसी का कोई मौका
फाइनल मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने बल्लेबाजों से भी ऐसे ही खेल की उम्मीद थी। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें उन्होंने 11 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट सुनील नारायण के रूप में गंवा दिया जो सिर्फ 6 रनों के निजी स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने आक्रामक खेल दिखाने के साथ रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर पहले 6 ओवर्स में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 72 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी करने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। गुरबाज के बल्ले से 39 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं वेंकटेश अय्यर इस मैच में टीम को खिताब जिताकर वापस लौटे जिसमें उन्होंने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में पैट कमिंस और शहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
स्टार्क और रसेल ने दिखाया गेंद से कमाल
इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ, टीम को पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा जो मिचेल स्टार्क ने दिया। पहले 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 62 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से उनके लिए मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। केकेआर के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाने के साथ हैदराबाद की पारी को सिर्फ 113 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 जबकि वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
KKR Vs SRH Live Score: 10 साल बाद केकेआर ने जीता खिताब
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता। गौतम(KKR Vs SRH Highlights) यह केकेआर की तीसरी ट्रॉफी है। वेंकटेश अय्यर ने शानदार फिफ्टी जड़ी। केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी बार आईपीएल जीता?
He is so happy 🥹💜🧿 #ShahRukhKhan#KKRvsSRH #IPLFinal #AmiKKR #IPLPAYOFFS
— K k k Kiran (@kkkKiran0) May 26, 2024
रविवार, 26 मई को नाइट राइडर्स को इतिहास में तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन(KKR Vs SRH Highlights) का ताज पहनाया गया।
2024 में आईपीएल का खिताब किस टीम ने जीता?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 जीता: ऐतिहासिक तीसरी चैंपियनशिप जीत और आईपीएल 2024 चैंपियन। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग का सत्रहवाँ संस्करण जीत लिया है। आज आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के मा चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया.
Look how happy Gambhir is with secular SRK. Now we all know why he left Yogi’s lucknow.
Look how happy Gambhir is with secular SRK.
Now we all know why he left Yogi’s lucknow.#KKRvsSRH pic.twitter.com/EVXRXCRfUu
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) May 26, 2024
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किस टीम के नाम है?
मौसम के अनुसार. लीग में खेलने वाली पंद्रह फ्रेंचाइजी में से, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स(KKR Vs SRH Highlights) लीग के इतिहास में पांच-पांच खिताब के साथ सबसे सफल टीमें हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स(IPL 2024 Final)ने दो खिताब जीते हैं।’