Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि जिस कार में वह यात्रा कर रहे थे, वह एक दिन पहले राज्य के काशीपुर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आईं। श्री रावत की कार मंगलवार को बाजपुर में एक डिवाइडर से टकरा गई जब वह मंगलवार को हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जा रहे थे। सोशल मीडिया ऐप एक्स पर एक पोस्ट में, श्री रावत ने कहा कि टक्कर के बाद उन्हें हल्के झटके महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में अपनी जांच कराई।
Harish Rawat Accident
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। मंगलवार देर रात हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय बाजपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई।हादसे में पूर्व सीएम की कमर व गर्दन में चोट आई। जबकि एक सहयोगी के हाथ और दूसरे के पैर में चोट लगी है। हादसे के तुरंत बाद पूर्व सीएम संग दो अन्य घायल भी काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे थे।
Flash:
Former #Uttarakhand CM #HarishRawat's car met with accident late on Tuesday.
The accident happened while Rawat was traveling from Haldwani to Udham Singh Nagar's Kashipur. According to details, Rawat was discharged from hospital following primary check-up and treatment.… pic.twitter.com/DDHrM0HeGI
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) October 25, 2023
पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे थे। जिसके बाद वह देर शाम काशीपुर को जा रहे थे। बाजपुर में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। वाहन में पूर्व सीएम के अलावा सहयोग अजय शर्मा व कमल रावत भी सवार थे।
पूर्व सीएम को आई हल्की चोट
हादसे में पूर्व सीएम की गर्दन व कमर में हल्की चोट आई। जबकि अजय के हाथ और कमल के पैर में चोट आई। रात में सभी उपचार के लिए काशीपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचे थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज भी हो गए।
यह भी पढ़ें: Sajini Shinde Ka Viral Video: सच आया सामने इस से Shruti ने किया बॉलीवुड डेब्यू, YouTube पर धूम मचा रहा Video
फेसबुक पर दी जानकारी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी का सड़क दुर्घटना में घायल होना दुखद है
श्री हरीश रावत जी की अच्छी सेहत और दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2023
वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर सुबह हादसे को लेकर पोस्ट करते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह और उनके सहयोगी ठीक है।
50 की स्पीड, नहीं खुले बैलून
पूर्व सीएम हल्द्वानी से फाच्र्यूनर कार में निकले थे। उनके सहयोगी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार 50 के आसपास होगी। डिवाइडर पर टकराने के बाद भी सुरक्षा बैलून नहीं खुले।
Also Read: Parag Desai Wagh Bakri Dog Attack: कुत्ते के हमले में घायल हुए, Brain Hemorrhage से Death