Sajini Shinde Ka Viral Video Movie : भाग्यश्री, राधिका मदान और निम्रत कौर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ (Sajini Shinde Ka Viral Video) इस शुक्रवार, 27 अक्टूबर को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म के गाने ‘दिल मेरा’ से सिंगर श्रुति धसमाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. श्रुति (Shruti) और आत्मन नेपाली (Atman Nepali) द्वारा कंपोज किया गया ये गाना रिलीज हो गया और इसे तीन दिन के भीतर ही सोशल मीडिया पर अब तक पांच मिलियन से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिल चुके है. अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए श्रुति (Singer Shruti) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं, को-प्रोड्यूसर आत्मन नेपाली, राइटर रिमी धार और म्यूजिक प्रोड्यूसर वैभव पनी अगले साल जनवरी में रिलीज करना चाहते थे. मगर इससे पहले ही जिगर और मैडॉक की टीम ने गाने को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए पसंद कर लिया.’
परिवार और सही लोगों की मदद ने किया सपोर्ट(Sajini Shinde Ka Viral Video) –
Sabhi intjar kar rahe hai bahut hi jabardast hogi….#SajiniShindeKaViralVideo pic.twitter.com/iRrFj5GZ0t
— Anuketika pandiana (@anuketika) October 25, 2023
संगीत ने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं आशा करती थी। मैं हमेशा से जानती थी कि आर्टिस्ट्स की दुनिया काफी अस्थिर, डरावनी और कॉम्पिटेटिव होती है मगर म्यूज़िक ने मुझे हमेशा अच्छे काम और अच्छे लोगों से मिलवाया। मेरे लिए मेरे संगीत की जर्नी काफी भावनात्मक और रचनात्मक रही है। जहां संगीत के द्वारा में काफी संवेदनशील हुई हूं और अंधेरों से निकल कर खुद को साबित करने के काबिल हुई हूं।
सजनी शिंदे का वायरल वीडियो ट्रेलर
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स एक मनोरंजक मर्डर मिस्ट्री के लिए अपनी दो हिट अभिनेत्रियों को एक साथ ला रही है। प्रोडक्शन हाउस ने सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो के ट्रेलर का अनावरण किया, जिसमें राधिका मदान और निम्रत कौर हैं । विचित्र शीर्षक पर मत जाइए: ट्रेलर से पता चलता है कि यह एक रहस्य से भरी यात्रा होने वाली है। (यह भी पढ़ें: द लंचबॉक्स 10 साल का हो गया: इरफान खान, निम्रत कौर का ऐतिहासिक रोमांस देखा जाना विडंबनापूर्ण था )
ट्रेलर में क्या है?
कहानी एक लापता स्कूल शिक्षिका सजिनी शिंदे (राधिका मदान) के मामले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कथित आत्महत्या के प्रयास में एक पुल से नदी में कूदने के बाद मृत मान लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कारण उसका एक लीक हुआ वीडियो है, संभवतः कुछ स्पष्ट या यौन सामग्री वाला।
Sajini Shinde Ka Viral Video Movie
मेरा पूरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत और सपोर्टर के रूप में हमेशा खड़ा रहा है। इसमें सबसे बड़ा श्रेय मैं अपने दादाजी हरी प्रसाद धसमाना को देना चाहती हूं जो मुझे और मेरे पेरेंट्स को हर ऑडिशन और शोज़ में ले जाकर मुझे सपोर्ट करते थे। बचपन से मेरे हर परफॉरमेंस के लिए मुझे तैयार करते थे और उनके उसी भरोसे ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। इसके साथ ही मुझे ‘योर्स इवेंटफूली’ के विभोर हसीजा और टीम ने म्यूज़िक के पैशन को प्रोफेशन बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए सही रास्ता दिखाया।
सपना सच होने जैसा है सबकुछ
श्रुति ने आगे कहा, ‘सिर्फ कुछ घंटों में देश की जानी-मानी संगीत जोड़ी सचिन-जिगर ने मेरे गाने को पसंद किया और 3 दिन में हमे फाइनल गाना भेजने को कहा. जीवन में कुछ चीजें शायद तब होती है जब आपको उसकी बिलकुल उम्मीद ना हो, प्लेबैक सिंगर के रूप में ये बॉलीवुड डेब्यू मेरे लिए उसी सपने के पूरे होने जैसा है. संगीत ने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं उम्मीद करती थी. मैं हमेशा से जानती थी कि आर्टिस्ट्स की दुनिया काफी अस्थिर, डरावनी और कॉम्पिटेटिव होती है मगर म्यूजिक ने मुझे हमेशा अच्छे काम और अच्छे लोगों से मिलवाया. मेरे लिए मेरे म्यूजिक की जर्नी काफी इमोशनल और क्रिएटिव रही है. म्यूजिक के जरिए मैं काफी सेंसिटिव हुई हूं और अंधेरों से निकल कर खुद को साबित करने के काबिल हुई हूं.
Also Read: क्या आपने देखा Sajini Shinde ka viral video यह क्यों ट्रेंड कर रहा है? यह सब क्या है?