Reserve Day पर शाम 4:40 बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच:अंपायर्स ने दूसरी बार मैदान का मुआयना कर लिया फैसला, हीटर से सुखाई पिच

Date:

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व-डे पर शाम 4:40 बजे शुरू होगा। बारिश के चलते मुकाबले में देरी हुई है। यहां कोलंबो के मैदान पर सोमवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। ग्राउंड स्टाफ पिच को हीटर से सुखाने में जुटा है।

Reserve Day पर शाम 4:40 बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच

अंपायर्स ने दूसरी बार मैदान का मुआयना कर मैच 4:40 बजे शुरू करने का फैसला लिया। वे पहले एक बार मैदान का मुआयना कर चुके हैं। अगला मुआयना शाम 4:20 बजे होगा। फिलहाल, दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्मअप कर रहे हैं।

ऐसे में रिजर्व-डे के खेल में भी असमंजस की स्थिति है, क्योंकि पूर्वानुमान में यहां 100 फीसदी तक बारिश की आशंका जताई है।

India-Pakistan Reserve Day: Resumption or Restart, What'll Happen If Reserve Day Is Used

एक दिन पहले रविवार को यह सुपर-4 मुकाबला तेज बारिश(INDvsPAK) और गीली आउटफील्ड के कारण रोक दिया गया था, जो आज (रिजर्व-डे) दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है।

मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी।

Also Read: Intermittent rain even on India-Pakistan Reserve Day: Delay in start of the match

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related