Anand Mohan Released: बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा कर दिए गए हैं। गुरुवार की सुबह सुबह उन्हें 16 साल बाद जेल से रिहाई मिल गई। इससे पहले बेटे की सगाई के लिए वो पैरोल पर बाहर आए थे और बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे ही उन्हें जेल से रिहाई दे दी गई।
दरअसल जेल प्रशासन को ऐसा लग रहा था कि सुबह के समय रिहाई करने पर जेल के सामने भीड़ जमा हो सकती है। इसीलिए आनंद मोहन(Anand Mohan Released) को भोर में 4 बजे छोड़ने का फैसला लिया गया, इसके लिए बुधवार की रात में ही सारे कागजी काम पूरे कर लिए गए। आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद वो 16 साल से जेल में थे।
Hyderabad | Public will protest against the release of Anand Mohan, demanding to send him back to jail. Releasing him is a wrong decision. CM should not encourage these types of things. If he (Anand Mohan) will contest elections in the future the public should boycott him. I… pic.twitter.com/NPEBQkFSca
— ANI (@ANI) April 27, 2023
आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में थे। उन्हें रिहा करने के लिए बिहार सरकार ने जेल नियमों में बदलाव किया, तब जाकर उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ। आनंद मोहन(Anand Mohan Released) के साथ 27 अन्य कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद से नीतीश सरकार विरोधियों के निशाने पर हैं।
जनता आनंद मोहन(Anand Mohan Released) की रिहाई का करेगी विरोध-जी कृष्णैया की पत्नी
Bihar | Gangster-turned-politician Anand Mohan Singh released from Saharsa jail today, confirms a jail official.
Bihar government had recently amended the prison rules allowing the release of 27 convicts including him. He was serving a life sentence in the 1994 murder of then… pic.twitter.com/1W8fiIm4hN
— ANI (@ANI) April 27, 2023
जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेगी, उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी। उसे रिहा करना गलत फैसला है(Anand Mohan Released)।
डीएम जी कृष्णैया की बेटी बोली-ये अनुचित, नीतीश सरकार ने गलत मिसाल कायम की
एक बार फिर डीएम जी कृष्णैया के परिवार ने आनंद मोहन की रिहाई का विरोध जताया है। उनकी बेटी ने कहा कि आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मैं नीतीश कुमार जी से अनुरोध करती हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें। इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है। ये अनुचित है(Anand Mohan Released)।
Also Read: मारे गए IAS अधिकारी की पत्नी ने आनंद मोहन को रिहा करने के बिहार सरकार के कदम पर नाराजगी जताई